Sunday, December 22
  • ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं भी कर सकेंगी प्रयोग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया का श्रीमती सिकंदरा देवी मेमोरियल मल्टीमीडिया हाल समाज सुधारकों और  देशभक्तों के चित्रों से सुसज्जित किया गया है। सभी चित्र समाज सेविका किरण आहूजा ने उपलब्ध करवाए हैं। अब इसमें मल्टीमीडिया हाल में आने वाले लोगों को महर्षि दयानंद सरस्वती, श्री राम, स्वामी विरजानंद महर्षि दयानंद सरस्वती, महात्मा हंसराज, स्वामी श्रद्धानंद, महात्मा आनंद स्वामी, लाला लाजपत राय, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, तात्या टोपे, राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराणा प्रताप, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, विपिन चंद्र पॉल आदि समाज सुधारकों और शहीदों की झलक देखने को मिलेगी।

स्कूल के पैटर्न अमेरिका के शिकागो से पधारे एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने बताया  कि इन चित्रों से लोगों को सीखने के लिए काफी कुछ मिलेगा। वे इनके दिखाई हुई रास्ते पर चलने को प्रेरित होंगे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने कहा कि  देश में आडंबरों को दूर करने के लिए समाज सुधारकों का योगदान हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने के लिए शहीदों को हम नमन करते हैं। प्रिंसिपल डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि मल्टीमीडिया हाल प्रोजेक्टर से लैस है। ग्रामीण क्षेत्र की अन्य संस्थाएं भी इसका प्रयोग कर सकेंगी। गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा देने के लिए इसकी काफी आवश्यकता थी।