Saturday, December 21

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -21 मार्च    :

डीएवी डैंटल कॉलेज यमुनानगर में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। होली पर्व के मद्देनजर डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। लगाया। कार्यक्रम के दौरान खानपान की भी व्यवस्था की गई।

कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने बताया कि होली पर्व से पूर्व कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व को उल्लास से मनाया।

डॉ पंडित ने बताया कि डीएवी डेंटल कॉलेज में हर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ताकि आधुनिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति का प्रसार भी हो सके। उन्होंने कहा कि होली के पर्व का आपसी द्वेष और मनमुटाव को दूर करने में विशेष महत्व माना जाता है। इसलिए हमें अपने जीवन का हर दिन होली की भांति ख़ुशी के साथ व्यतीत करना चाहिए और अपने जीवन के दायित्व को निष्ठा व ईमानदारी से निभाना चाहिए।

कॉलेज में पूरे देश व पड़ोसी देशों के विद्यार्थियों द्वारा उत्सव का भरपूर आनंद उठाया गया। विद्यार्थियों ने डीजे के संगीत पर खूब नाच गाना किया और एकदूसरे को होली की बधाई दी। डॉ आई के पंडित ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन दुल्हैंडी खेली जाती है। इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकानाएं देते है। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।