संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 मार्च :
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन यमुनानगर में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के सहयोग से वार्षिक खेल दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र गांधी निर्देशिका जीएनजी कॉलेज, सरदार ए एस ओबेरॉय डायरेक्टर संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,डॉक्टर हरविंदर कौर प्राचार्या जीएनजी कॉलेज, डॉ इंदु शर्मा प्राचार्या संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन उपस्थित रहे। सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर वंदना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ वीरेंद्र गांधी द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ा कर एवं मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट सलामी देकर विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गई और रंगारंग कार्यक्रम जैसे कि जैसे की 100 मीटर रेस, लेमन स्पून रेस, स्किपिंग रेस ,चाटी रेस, सैक रेस, गीद्धा, हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने समां बांध दिया। 100 मीटर रेस में कनिका प्रथम, खुशी द्वितीय एवं तृतीय अनु रही। सैक रेस में प्रथम स्थान पर परविंदर, द्वितीय स्थान पर अनु एवं तृतीय स्थान पर रखी रही। स्किपिंग रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं कनिका तृतीय स्थान पर रही ।मटकी रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आरजू रही । इसी प्रकार लेमन स्पून रेस में कनिका प्रथम, तनीषा द्वितीय एवं काशी तृतीय स्थान पर रही 3 लैग रेस में खुशी और अनु प्रथम ,आरजू और राखी द्वितीय तृतीय स्थान पर, काशी व कनिका रही। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर वंदना गुप्ता रही।