Sunday, December 22

भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की  निशान यात्रा में हजारों भक्तों ने सनातन धर्म मंदिर 32 डी से प्राचीन हनुमान मंदिर उर्फ खाटू श्याम मंदिर    तक पैदल निशान यात्रा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 मार्च    :

कन्हैया मित्तल की रिंगस से तोरण द्वार तक   सालासर धाम की यात्रा की तर्ज पर चंडीगढ़ सेक्टर 32 में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला । गौरतलब है कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा नियमित रूप से रिंगस से तोरण तक पैदल निशान यात्रा आयोजित की जाती है । भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने बताया भक्तों में निशान यात्रा को लेकर इतना उत्साह था कि  पूरा माहौल होली से पहले ही रंगा रंग हो गया।