Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 मार्च  :

 छोटे बीजों से लेकर खिलते फूलों तक का समय ” किंडरगार्टन ” एक जादुई समय है जिसमे   छोटे बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और आजीवन सीखने की कला का विकास किया जाता है

बी.के.एम. विश्वास स्कूल मे आज  शैक्षणिक सत्र 2023- 24 किंडरगार्टन स्नातक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व प्रधानाचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
दीप प्रज्जवल के बाद प्रधानाचार्य द्वारा भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे स्नातक छात्रों के साल भर के अनुभवों को सांझा किया और सभी को सफलतापूर्वक सत्र  पूरा होने की बधाई दी। सभी बच्चों ने सबसे पहले मेडिटेशन की ।नर्सरी कक्षा के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए नृत्य प्रदर्शन किया । उनके नृत्य प्रदर्शन ने माहौल को खुशनुमा व मनमोहक बना दिया। स्कूल की माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भी अपने भाषण के अंतर्गत सब बच्चों को किंडर ग्रेजुएट होने की बधाई दी । इसके उपरांत कक्षा नर्सरी , एल.के.जी  व यू.के.जी तक के सभी बच्चों ने  साल भर में सीखे विषयो पर कुछ पंक्तियां सुनाई।

 किंडरगार्डन सैक्शन के ग्रैजुएट्स अपनी स्मार्ट ग्रेजुएशन पोशाक पहन कर आत्मविश्वास से मंच पर चले। माननीय स्कूल डायरेक्टर व प्रधानाचार्य जी ने स्नातक प्रमाण पत्र देकर सभी छात्रों को सम्मानित किया साथ ही सभी छात्र व छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें गिफ्टस भी बांटे गए  । यह क्षण सभी के लिए खुशनुमा रहा।