हैदराबाद में ED की कार्रवाई; तेलंगाना पूर्व CM केसीआर की बेटी गिरफ्तार

मार्च 2023 में ED ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में के.कविता का नाम भी शामिल किया था। ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए थे। इसमें कविता का नाम भी था। उन पर आआपा(आम आदमी पार्टी) नेताओं को 100 करोड़ भुगतान कराने का आरोप है। मामले में अपना नाम सामने आने के बाद कविता ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चुनावी राज्यों में PM मोदी से पहले ED पहुंच जाती है। कविता ने जांच एजेंसी के कई समन नजरअंदाज किए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं।

  • केसीआर की बेटी के कविता को ईडी ने किया गिरफ्तार
  • दिल्ली शराब घोटाला केस में ED ने की बड़ी कार्रवाई
  • BRS नेता के घर छापेमारी के बाद किया गया गिरफ्तार
  • के. कविता को हैदराबाद से लाया जा रहा दिल्ली

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

दिल्ली शराब घोटाला केस में केसीआर की बेटी के. कविता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता कविता के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद जांच टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। ईडी की टीम कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आ रही। यहीं पर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। इसी के बाद शुक्रवार को जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य कविता ने यह सवाल भी दागा कि आखिर जांच एजेंसी ED को इतनी जल्दी क्यों है? तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से यह कार्रवाई की जा रही है। कविता ने कल बुधवार देर रात ट्वीट कर बताया, “मैं 11 मार्च को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित रहूंगी।”

जांच अधिकारियों बताया कि भारत राष्ट्र समिति की नेता कविता को पहले 9 मार्च को दिल्ली में संघीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था। उनका कहना है कि कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पिल्लई को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से कविता को बड़ी राहत भी मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को यह निर्देश दिया कि वो 20 मार्च तक कविता को पेशी के लिए समन ना भेजें और गिरफ्तारी से भी छूट दी गई। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ किया कि वो बार-बार इस तरह कविता की राहत को आगे नहीं बढ़ाएंगे। मामले की अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी।

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाला मामले में जो चार्जशीट दायर की है, उसमें कहा है कि कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद की सदस्य के कविता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर आआपा(आम आदमी पार्टी) के संचार प्रभारी विजय नायर को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी। रिश्वत देने का उद्देश्य शराब कारोबार में अनुचित लाभ हासिल करना था। उल्लेखनीय है कि इस साजिश में व्यवसायी समीर महेंद्रू, ओंगोल (आंध्र प्रदेश) से सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (एमएसआर), उनके बेटे राघव मगुनता और सरथ रेड्डी शामली थे।

आरोप-पत्र में कहा गया है कि दक्षिण भारत के इस समूह के साथ मिलकर महेंद्रू और नायर ने रिश्वत वसूलने के लिए बहुत चालाकी से एक ‘उत्पादक संघ’ बनाया। इस संघ में शराब बनाने वाली कंपनी पेरनोड रिकार्ड, बिनॉय बाबू, विजय नायर, अरुण पिल्लई, के कविता, मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव, सरथ रेड्डी, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू शामिल थे।

इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोग जेल में हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार ईडी के समन पर पूछताछ से बचते रहे हैं। हालाँकि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि उन्हें 16 मार्च को हर हाल में ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा।