Monday, December 23

डीसीपी नें थानों किया निरिक्षण, पीडित को थाना में किसी प्रकार की असुविधा ना हो । उसकी हर प्रकार से मदद करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के द्वारा जिला में स्थित पुलिस थाना व चौकियो कार्यालयो का जायजा लिया जा रहा है इस सबंध में डीसीपी नें कल दिनांक शाम थाना पिन्जोर, कालका, पुलिस चौकी मढावाला में पहुँचकर पुलिस कार्य का जायजा लिया है डीसीपी नें थाना पिन्जोर, कालका के पुर्ण रुप से साफ सफाई, थाना के सीसीटीएनएस इत्यादि कम्पयूटर कार्य को जायजा लिया ।

थाना पिन्जोर में एसीपी कालका श्री रामकुमार नें थाना पिन्जोर में डीसीपी का स्वागत किया औऱ थाना का निरिक्षण करवाया गया । डीसीपी नें निरिक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर प्रंशसा की । और डीसीपी नें थाना पिन्जोर प्रभारी सोमबीर ढाका से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन को किसी प्रकार से असुविधा ना हो औऱ थाना में आनें वालें पीडितो के विन्रमता से बातचीत करें और उनकी शिकायत पर तुरन्त एक्शन ले । डीसीपी नें थाना में स्थित महिला हेल्प डैस्क व साइबर हेल्प डैस्क का जायाजा लिया । इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या केस पेंडिग ना रें उसका तुरन्त निपटारा करें ।

इसी तरह थाना कालका में पहुँचकर थाना प्रभारी हरि राम से बातचीत करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि पीडितो को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए । उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, तुरंत समाधान होना चाहिए ।

इसके साथ थाना पिन्जोर से लगती पुलिस चौकी मढावाला में भी विजिट करके पुलिस चौकी प्रभारी उप निरिक्षक मान सिंह को क्षेत्र में पेट्रोलिंग, गस्त इत्यादि बढानें हेतु दिशा निर्देश जारी किए इसके अलावा थाना के सभी ग्राम प्रहरियो को निर्देश दिए गये कि सभी ग्राम प्रहरी अपनें अपनें एरिया में पेट्रोलिंग करके और अपनें एरिया के हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी करें ।