- पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा में विधायकों को रूला दिया और बड़ा फैसला लेकर प्रदेश की जनता को रूला दिया: वीरेश शांडिल्य
- शांडिल्य बोले, मनोहर लाल खट्टर ने साबित किया कि वह राजनीति में एक संत बनकर सेवा कर रहे थे, अपनी संपत्ति प्रधानमंत्री राहत कोष में दी, भ्रष्ट राजनेताओं को मुख्यमंत्री पद से उतरते ही मनोहर ने बड़ा संदेश दिया
- विश्व हिन्दू तख्त खट्टर को अपनी संपत्ति प्रधानमंत्री राहत कोष में देने पर सम्मानित करेगा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 मार्च :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह उस मां को नमन करते हैं जिसने मनोहर लाल जैसा मनोहर हीरा जन्मा जिसने आज की राजनीति में संत बनकर जनता की सेवा की और मनोहर लाल के लिए नर सेवा ही साढ़े नौ साल के जीवन में नारायण सेवा रही। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लोग गांव के पंच के पद से इस्तीफा नहीं देते लेकिन मनोहर लाल खट्टर ने एक मिनट में ना केवल मुख्यमंत्री का पद त्याग दिया बल्कि हरियाणा की विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया और विधानसभा में विधायकों को रूला दिया और अपनी संपत्ति को मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर और अपनी नीजि आवास को सार्वजनिक पुस्ताकालय बनाने की घोषणा कर देश की राजनीति व राजनेताओं को नई दिशा व दशा दी। आज राजनीति में व्यक्ति पैसे कमाने की होड़ रहती है। 1966 के बाद मनोहर लाल ऐसे सीएम बन गए जिन्होंने देश में एक मिसाल पैदा कर दी।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मनोहर लाल व उसकी सोच को तो नमन किया ही बल्कि भारत के प्रधानमंत्री को भी नमन किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा जौहरी व पारखी बताया जिसने एक ईमानदार मनोहर लाल को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया था। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर राष्ट्र भक्त भारत माता के सपूत हैं। अपनी संपत्ति एक मिनट में कोई राजनेता प्रधानमंत्री राहत कोष में नहीं दे सकता। मनोहर लाल खट्टर के आगे सब पद फेल हैं। सारी कुर्सियां फेल हैं। वह तो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी हो। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के राजनेताओं को खट्टर से शिक्षा लेनी चाहिए। और हर राजनेता को खट्टर जैसी सोच रखकर जनता की सेवा करनी चाहिए।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मोदी ने सोच समझकर ही मनोहर लाल खट्टर को दानवीर कर्ण की धरती से विधानसभा चुनाव लड़वाया था और दानवीर कर्ण से भी मनोहर लाल की सोच बड़ी हो गई। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मनोहर लाल को पूरे देश में घूमकर अपने जैसे 100 राजनेता तैयार कर दें तो देश में रामराज आ जाएगा। शांडिल्य ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को राष्ट्र समर्पित भावना महापुरूष अवार्ड दिया जाएगा और मनोहर लाल खट्टर का विश्व हिन्दू तख्त हर जिला में उनकी सोच का स्वागत करेगी और राष्ट्र को समर्पित उनकी सोच का प्रचार करेगी।