डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 14 मार्च :
विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी की द्वितीय पुण्यतिथि विराट विश्वास दिवस के उपलक्ष्य पर मोहाली सेक्टर 66-67 की डिवाईडिंग रोड पर बन रही इमारतों पर लगे लेबर वाले लगभग 400-500 जरूरतमंदों को राजमाह, चावल, आलू गाजर मटर, रोटी व हलवा बाँटा गया।