डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 मार्च:
द डिवाइन लाइफ सोसाइटी द्वारा संचालित से. 29-ए स्थित शिवानंद आश्रम में तीन दिवसीय स्पिरिचुअल कांफ्रेंस 15 से 17 मार्च तक आयोजित की जा रही है जिसका विषय जिन खोजा तिन पाइया है। सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सचिव दर्शन कुमार व संयुक्त सचिव संजीव आनंद ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पिरिचुअल कांफ्रेंस में ऋषिकेश स्थित स्थित सोसाइटी के मुख्यालय के महासचिव स्वामी अद्वैतानन्द महाराज व अन्य वरिष्ठ संतजन उपरोक्त विषय पर प्रवचन करेंगे।
उन्होंने बताया कि 15 मार्च दिन शुक्रवार को सांय छह बजे से भजन संध्या के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा व रात्रि आठ बजे प्रीती भोज होगा। 16 व 17 मार्च को स्पिरिचुअल कांफ्रेंस के कुल 5 सत्र होंगे जिनकी अवधि लगभग 2-2 घंटों की रहेगी।
16 मार्च को तीन सत्र होंगे। सुबह 8.30 बजे से पादुका पूजा व पहला सत्र होगा जबकि बाकी 2 सत्र सुबह 11.30 बजे व बाद दोपहर 3.30 बजे से होंगे। शाम को छह बजे से भजन संध्या रखी गई है। 17 मार्च को अंतिम दिन दो सत्र सुबह 8.30 बजे व 10.45 बजे से होंगे। सभी कार्यक्रमों के उपरांत भोज प्रसादम् बरताया जाएगा।