डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 मार्च :
आज क्राफड का प्रतिनिधिमंडल ने हितेश पुरी, चेयरमैन के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ के सलाहकार श्री राजीव वर्मा, आई ए एस को ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में क्राफ्ड के सीनीयर वाइस चेयरमैन उमेश घई, महासचिव रजत मल्होत्रा एवं डा० अनीश गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य बलबीर सिंह शामिल रहे। इस ज्ञापन मे चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के नीड़ बेस चेंज और जीपीए लागू करने के अतिरिक्त ई.एस.पी वेंडरों जिनमें नाई,धोबी, मोची इत्यादि को ईको फ्रेंडली ढांचा बनाकर देने, शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक केदो में मनोरंजन केंद्र शुरू करने एवं शहर में चिकित्सीय सुविधाओं को बेहतर बनाने का अनुरोध किया। एडवाइजर राजीव वर्मा ने इन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और शहर को खूबसूरती में नंबर वन बनाने के लिए क्राफड की सभी आर डब्ल्यू ए के सहयोग की अपेक्षा जताई।