अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है सीसीटीवी कैमरे की निगरानी : डीसीपी हिमाद्रि कौशिक
नशा सबंधी सूचना 708-708-1100 पर ट्रैफिक सबंधी सूचना 708-708-4433 पर व्टसअप करें । तुरन्त एक्शन लिया जायेगा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी हिमाद्रि कौशिक नें अपनें कार्यालय में रेजिंडेट वेळफेयर एशोसियसन के साथ अपराध पर नियंत्रण को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग के दौरान डीसीपी कौशिक नें बताया कि सेक्टर 20 क्षेत्र में करीब 120 सोसाइटी है जिन सोसाइटियों में किरायेदार तथा घरो नौकर इत्यादि रखे जाते है इस सबंध में वेलफेयर एसोशियसन के जनरल सेक्रटरी अविनाश मलिक से अपील की है कि वे घरो किरायेदार, नौकर इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है जिनकी पुलिस वेरिफिकेशन, जरुर करवायें । ताकि किसी प्रकार की अपराधिक घटना ना घट सके । क्योकि कुछ व्यक्ति जो किराये पर रहनें लग जाते है जो मौका देखकर घटना को अन्जाम देकर भाग जाते है इसलिए आमजन से अपील है कि वह घर पर किरायेदार, नौकर इत्यादि रखते समय उसकी पहचान पत्र इत्यादि लेकर पुलिस वेरिफिकेशन जरुर करवायें ।
अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी काफी बडा महत्व है :
इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का भी काफी बडा महत्व है अगर प्रमुख स्थानो पर सीसीटीवी की निगरानी होती है तो बडी घटनाओं को रोका जा सकता है इसके अलावा बताया कि यह भी देखने में आया कि जो स्थान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहते हैं वहां असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देने का प्रयास नहीं करते हैं और कई बार बड़ी बडी घटनाओं को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरे निर्णायक भूमिका रहती हैं । इस सबंध में वेलफेयर सोसाइटी से अपील है कि वह सभी सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवायें ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थाना सेक्टर 20 वेलफेयर एसोशियसन के साथ वार्तालाप करते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियो के साथ मिलकर सेक्टर 20 क्षेत्र में सबंधित थाना प्रबंधक, ग्राम प्रहरी व अन्य पुलिस अधिकारियो के साथ मिलकर क्राईम ब्लैक स्पाट आईडेंटिफाई किया जायेगा । जहां पर सीसीटीवी कैमरा व लाइट इत्यादि का प्रबंध किया जायेगा ताकि अपराधो को होने से रोका जा सके । ताकि उस सदिग्ध एरिया में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी की जा सके । क्योकि सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियो की पहचान व पकडनें तथा अन्य चोरी इत्यादि की वारदातो को ट्रैस करनें में काफी मदद मिलती है ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग का दौरान बताया कि थाना सेक्टर 20 से शुरुआत करते है कि इस थाना क्षेत्र में रहनें वालें सभी किरायेदार, नौकरो इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन की जायेगी उसके बाद दुसरे थानो में की जायेगी । क्योकि कुछ लोगो अपनी जरुरत के लिए किसी थ्रड पार्टी से अपनें घर में ड्राईवर, नौकरी इत्यादि रख लेते है ऐसे में किसी भी व्यक्ति को किरायेदार व नौकरी इत्यादि पर रखनें से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन करवाये उसके बाद ही उसको नियुक्त करें । क्योकि कुछ अपराधिक किस्म के व्यक्ति जो किराये पर आकर रहनें लग जाते है फिर वह मौका देखकर घटना को अन्जाम दे कर भाग जाते है ।
पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास किसी भी प्रकार नशे सबंधी सूचना है अगर कोई व्यक्ति नशे इत्यादि की तस्करी करता है या नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को 708-708-100 पर व्टसअप के माध्यम से भेजें इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता है अगर कोई व्यक्ति बिना हेल्मेट वाहन चला रहा है या कोई व्यक्ति सीट बेल्ट का प्रयोग नही कर रहा है या कोई व्यक्ति गल्त पार्किग में वाहन खडा किया है अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पाया जाता है जिसमे वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर हो उस वाहन की फोटो ट्रैफिक पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर व्टसअप पर भेजें ।
स्नीफर डाग की मदद से नशे पर नकेल कसनें हेतु चलाया सर्च अभियान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मार्च :
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/03/sniffer-225x300.jpg)
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन में हरियाणा नशा मुक्त अभियान को लेकर पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई के साथ लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रही है इसके साथ साथ पुलिस द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल कूद कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ।
नशा मुक्त अभियान को लेकर पुलिस उपायुक्त अपराध व ट्रैफिक पंचकूला मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला में नशा तस्करी पर कडी लगाम कसी जा रही है जिस अभियान के तहत आज एंटी नारकोटिक्स सेल के द्वारा जिला में सदिग्ध स्थानों पर
स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है जिस अभियान के तहत आज सदिग्ध स्थानों पर स्नीफर डॉग्स की मदद से एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें जिला में सदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाकर नकेल कसते हुए सर्च किया गया । इसके साथ ही इन्सपेक्टर नें कहा कि इन स्नीफर डॉग्स की मदद से समय -2 पर सदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाई जायेगी ।
एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिह नें बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन या तस्करी कर रहा है बारे सूचना तुरन्त पुलिस को एंटी ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 पर सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और प्राप्त स्टीक सूचना पर तुरन्त एक्शन लिया जायेगा ।