Saturday, December 21

रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : संजय टंडन व अनिल दुबे ने विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और कैश प्राइज़ प्रदान किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 मार्च    :

विकास नगर, मौली जागरां क्रिकेट ग्राउंड में आरसीसी टीम द्वारा आयोजित तीसरे रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में विकास नगर की टीम ने मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की। चण्डीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा टूर्नामेंट विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और कैश प्राइज़ देकर सम्मानित किया। उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस मौक़े पर पार्षद श्रीमती बिमला दुबे, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, बबलू दुबे, राकेश दुबे, शशांक दुबे शानू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौक़े पर उनके साथ राम कुमार द्विवेदी, जेपी राणा, अजीत रावत, डॉ. कप्तान, अंचल सिंह राजपूत, आरसीसी के सदस्य, राजू, सूरज मलिक, कुक्कु, अमरजीत, सिंह, मृत्युंजय मंडल, गुड्डी शर्मा, अंकुर सागर, बॉबी, अमन कुमार, राहुल, मनीष, राजपाल, मोहम्मद अली व अन्य लोग मौजूद थे।