Saturday, December 21

प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए के पंजाब के विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण व किया शुभारंभ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 मार्च    :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए आज दिनांक 12 मार्च, 2024 को 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण/ शुभारम्भ किया। उन्होंने रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं जैसे वंदे भारत ट्रेनों, कोच रेस्टोरेंट, जन औषधि केन्द्रों और रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल को राष्ट्र को समर्पित किया एवं कोचों के रखरखाव डिपो की आधारशिला रखी। फिरोजपुर मंडल के 10 स्टेशनों यथा श्रीनगर, साम्बा,श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, अमृतसर, साहनेवाल, छीना, फगवाड़ा, फिरोजपुर कैंट, जालंधर सिटी तथा पठानकोट कैंट पर उद्घाटन समारोह कराए गए जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, रेलवे स्टाफ एवं उनके परिवार के सदस्य व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल की रेल परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है । प्रधानमंत्री जी ने 11,859 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) राष्ट्र को समर्पित किया। लुधियाना और न्यू खुर्जा के बीच निर्मित यह माल ढुलाई गलियारा कुल 401 रूट किलोमीटर की दूरी तय करेगा। साहनेवाल से पहली बार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर गुड्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाया गया। 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु  वंदे भारत डिपो का शिलान्यास किया जो पंजाब का पहला वंदे भारत डिपो होगा जिसको बनाने में लगभग 62 करोड़ रूपये की लागत आएगी। यह वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस डिपो होगा जिसमें अत्याधुनिक एवं नवीनतम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इस कारण यहाँ से चलनेवाली वंदे भारत ट्रेनों की समयपालनता एवं टेक्निकल विश्वसनीयता को बढ़ावा मिलेगा। इससे रेलयात्रियों की यात्रा और अधिक आरामदायक हुआ करेगी। इसके अलावा अमृतसर में सभी मौसम अनुकूल एक शेड का आधारशिला रखा गया जहाँ अन्य ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जाएगा।   प्रधानमंत्री जी ने श्रीनगर और फगवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। अब रेल यात्रियों को श्रीनगर और फगवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर सहज एवं रियायती दर पर जेनेरिक दवाइयां मिल जाएगी। अगर रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में सफर के दौरान किसी रेल यात्री की तबीयत ख़राब हो जाती है या वह भूलवश अपनी दवा घर पर भूल जाते हैं तो वह रेलवे स्टेशन पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से रियायती दरों पर दवा खरीद सकेंगे। इससे यात्रियों को लाभ के साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।  प्रधानमंत्री ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट को देश को समर्पित किया। इन्हें रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें एक परित्यक्त पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है। ये रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने फिरोजपुर मंडल के 37 ओएसओपी स्टॉल राष्ट्र को समर्पित किया। ये ओएसओपी स्टॉल अमृतसर, अनंतनाग, अवन्तिपुरा, बनिहाल, बारामुल्ला, बडगाम, फाजिल्का, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, जम्मू तवी, काकपुरा, कोटकपूरा, लुधियाना,पम्पोर, पंजगाम, पठानकोट कैंट, पट्टन, काजीगुंड, सदूर, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, श्रीनगर, बिजबेहड़ा, कठुआ, मजहोम, सुल्तानपुर लोधी, फिल्लौर, नकोदर, लोहियां खास, कपूरथला, गंगसर जैतों, गुरदासपुर, होशियारपुर, जगराओं तथा ढंढारी कलां रेलवे स्टेशनों पर स्थित है। भारत सरकार के वोकल फॉर लोकल अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल द्वारा ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ के तहत स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना, रेलयात्रियों को भारत की समृद्ध विरासत का अनुभव करने तथा इन उत्पादों को खरीदने का अवसर प्रदान करने और समाज के वंचित वर्ग के लिए अतिरिक्त आय के अवसर सृजित करने हेतु पहल कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय बुनकरों, कारीगरों, शिल्पकारों आदि के कौशल विकास के माध्यम से आजीविका कमाने का अवसर प्रदान करना है। प्रधानमंत्री ने गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स का उद्घाटन साम्बा, छीना तथा कत्थूनंगल में किया। गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का निर्माण पीपीपी मॉडल पर आधारित है। इसमें उद्यमियों को कार्गो टर्मिनल बनाने की सुविधा दी जाती है। कार्गो टर्मिनल द्वारा अत्यावश्यक वस्तुओं अर्थात् खाधान्न, नमक, चीनी, उर्वरक, पेट्रोलियम आदि को कम समय में निर्बाध परिवहन की जाती है। कार्गो टर्मिनल पर भंडारण हेतु मालगोदाम की सुविधा उपलब्ध होती है। ट्रांसपोटेशन में लॉजिस्टिक लागत कम आती है। इससे देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति में सहायता मिलेगी।