डीसीपी हिमाद्रि कौशिक नें किया जिला पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें आज लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में स्थित पुलिस की सभी शाखाओ का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए उन्होंने साफ-सफाई व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कार्यालय में तैनात इन्चार्जो को आमजन की भलाई को मद्देनजर किसी भी कार्य को अनावश्यक लंबित ना रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसी भी शाखा में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए । सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं । कार्यालय में स्थित कैंटीन इत्यादि को चेक किया और साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखनें बारे हिदायत दी गई । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कैंटिन का जायजा लेते हुए साफ सफाई, आमजन के बैठनें के लिए व्यवस्था तथा चाय के साथ स्नैक्स इत्यादि अच्छा व्यवस्था करनें हेतु दिशा निर्देश जारी किए गये ।
पुलिस उपायुक्त नें आर्म लाइसेंस शाखा में निरिक्षण करते हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई स्मार्ड कार्ड आर्म लाइसेंस मुहिम जो मुहिम जिला मे सूचारु रुप से चल रही है इसके अलावा अन्य शिकायत शाखा, सेना शाखा व अन्य शाखाओ में पहुंचकर दिशा निर्देश जारी किये गये । इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थानों व पुलिस चौकियो का जल्द निरिक्षण किया जायेगा ताकि थानों में आमजन को किसी प्रकार की दुविधा ना हो ।