Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 मार्च    :

भारत विकास परिषद, नॉर्थ 5 शाखा अध्यक्ष दीपक मित्तल की अध्यक्षता में दो जरूरतमंद कन्याओं की शादी श्री सत्यनारायण धर्मशाला सेक्टर 22 में करवाई गई। इस अवसर पर शाखा मीडिया प्रभारी डॉ. कुसुम लता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो जरूरतमंद कन्याओं की शादी कारवाई और साथ शादी में कन्या को जरूरत के सामान के साथ ज्वेलरी, फर्नीचर इत्यादि दिया गया। इस अवसर पर वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पीके शर्मा, प्रांतीय सेक्रेटरी, भूपेंद्र कुमार, जसपिंदर कौर सूरी, प्रांतीय वित्त सचिव, पूर्व पार्षद सुनीता धवन, साउथ 2 अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, शाखा नॉर्थ 5 के सचिव कमलेश अरोड़ा, वित्त सचिव शशि किरण गुप्ता, प्रांत महिला प्रमुख निर्मला अग्रवाल, मीना राणा, प्रेम शाह, राखी शर्मा, मधु मित्तल, आशा शर्मा, नीलम मकोल, सरला चावला, कांता जैन, साधना के साथ रमेश अग्रवाल, ललित मोहन गुप्ता, श्याम सुंदर, केएन गुप्ता, अजय सिंगला सहित शाखा / परिषद के सभी सदस्यों के साथ गणमान्यों बंधुओं ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी शाखा सदस्यों ने तन, मन, धन से शादी में सहयोग दिया और आए हुए सभी मेहमानों के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स, एवं लंच देकर पूरे रीति-रिवाज से बारात की विदाई की गई।