Police Files, Panchkula – 12 March, 2024

डीसीपी  हिमाद्रि कौशिक नें किया जिला पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें आज लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में स्थित पुलिस की सभी शाखाओ का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए उन्होंने साफ-सफाई व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कार्यालय में तैनात इन्चार्जो को आमजन की भलाई को मद्देनजर किसी भी कार्य को अनावश्यक लंबित ना रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसी भी शाखा में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए । सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं । कार्यालय में स्थित कैंटीन इत्यादि को चेक किया और साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखनें बारे हिदायत दी गई । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कैंटिन का जायजा लेते हुए साफ सफाई, आमजन के बैठनें के लिए व्यवस्था तथा चाय के साथ स्नैक्स इत्यादि अच्छा व्यवस्था करनें हेतु दिशा निर्देश जारी किए गये ।

पुलिस उपायुक्त नें आर्म लाइसेंस शाखा में निरिक्षण करते हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई स्मार्ड कार्ड आर्म लाइसेंस मुहिम जो मुहिम जिला मे सूचारु रुप से चल रही है इसके अलावा अन्य शिकायत शाखा, सेना शाखा व अन्य शाखाओ में पहुंचकर दिशा निर्देश जारी किये गये । इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थानों व पुलिस चौकियो का जल्द निरिक्षण किया जायेगा ताकि थानों में आमजन को किसी प्रकार की दुविधा ना हो ।

हजारों युवाओं की सक्रिय भागीदारी से सफल हुआ भाजयुमो का युवा सम्मेलन : निश्चल चौधरी 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -12 मार्च    :

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला यमुनानगर अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला यमुनानगर द्वारा जिला स्तरीय  युवा सम्मेलन का आयोजन जगाधरी के गुप्ता पैलेस में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा योगी, वशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी राहुल राणा व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा रहे, भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने अपने संबोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जिला अध्यक्ष बनने के बाद युवा मोर्चा का पहला बड़ा कार्यक्रम है और आज इस कार्यक्रम में जुटी हजारों युवाओं की भीड़ ने साबित कर दिया है कि देश एक बार फिर से मोदी सरकार की गारंटी पर विश्वास कर रहा है, केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा योगी ने अपने संबोधन में हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश तेजी से प्रगति कर रहा है ,आगामी लोकसभा चुनाव में हमें सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को भरी मतों से विजयी बनाना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से धारा 370 खत्म की ,अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के कार्य को पूर्ण किया, स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया, ड्रोन दीदी के माध्यम से लाखों महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आए, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से पूरे भारत में बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाएं, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं यह बात जनता समझ गई है , चुनावों में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी और उसके सभी उम्मीदवार बुरी तरह से हारेंगे,भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी राहुल राणा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी युवा अपनी शक्ति सकारात्मक कार्यों में लगाए,युवाओं का रुझान भाजपा में ज्यादा से ज्यादा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो हर युवा के हित के लिए सोचती है और कार्य करती है,लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है जल्दी ही भाजपा अपने सभी उम्मीदवारों को घोषणा कर देगी लेकिन हमारे लिए हमारी पार्टी का उम्मीदवार कमल का फूल है पार्टी जिसे भी चुनेगी हम उसे चुनाव में विजयी बनाएंगे, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा आज की युवा सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि भाजयुमो का जिला संगठन यमुनानगर में बहुत मजबूरी से कार्य कर रहा है वह सफल आयोजन की सभी युवाओं को बधाई देते हैं

इस दौरान भाजयुमो प्रदेश प्रभारी राहुल राणा, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री योगेश जटेडी,भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजयुमो प्रदेश सचिव हरीश आगम चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,भाजयुमो प्रदेश सचिव पुनीत बिंदल, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र खैरा, प्रदेश सचिव मोहित राणा, जिला महामंत्री अमित चौहान,युवा मोर्चा जिला प्रभारी मोहित गेरा,भाजयुमो जिला आईटी प्रभारी दीपक शर्मा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,जिला सचिव मुकुल गुर्जर,युवा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,पंकज बेगमपुर, कुलबीर सिंह दादूपूर, जयप्रकाश, कुनाल भारद्वाज,राघव गर्ग, पीयूष गोगियान, कृष्ण खदरी, मंडल महामंत्री अंकित गोयल व प्रियंक शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Police Files, Jalandhar – 12 March, 2024

जालंधर देहाती पुलिस की अवैध माईनिंग के खिलाफ सख्ती

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 12 मार्च    :

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए पिछले एक साल में थाना फिल्लौर और बिलगा में 14 मामले दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए स.एस.पी.श्री मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि देहाती पुलिस ने सतलुज दरिया में किसी भी प्रकार के अवैध माईनिंग को रोकने के लिए माईनिंग विभाग की टीमों के मिलकर लगातार की कार्रवाई दौरान जहां छापेमारी की गई, वहां मौके पर दोषियों को काबू करके चालान पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।उन्होंने कहा कि फिल्लौर उपमंडल के अंतर्गत सतलुज दरिया के क्षेत्र में गश्ती टीमों द्वारा की गई निगरानी के कारण फिल्लौर में 10 मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा बिलगा में 4 मामले दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा 7 ट्रैक्टर/ट्रॉली, एक पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनें और टिप्पर भी जब्त किए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि माईनिंग के केसों में आरोपियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार कानूनी पक्ष पर काम कर रही है।इसके इलावा केसों में समय पर चालान पेश करने संबंधित डी.एस.पी. की निगरानी में केसों की पैरवी की जा रही है।

अखिल भारतीय कवि परिषद् की मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 मार्च    :

अखिल भारतीय कवि परिषद् ने आज अपनी मासिक काव्य गोष्ठी सैक्टर 33 में आयोजित की जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार शारदा, समाजसेवी एवं खादी प्रोत्साहक ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज और वशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय कवि डॉ. अनीश गर्ग रहे। कार्यक्रम का आरंभ सुरजीत धीर एवं नरिंदरपाल निंदी ने मां सरस्वती की वंदना से किया। गोष्ठी का संचालन करते हुए डॉ. संगीता शर्मा “गीत” ने पढ़ा, “हो सका ना कभी, पर तमन्ना थी ये, “गीत” को प्यार मैं भी सिखाता कभी”, इसके बाद डेज़ी बेदी ने कहा, “शाख से टूटा इक पत्ता हवाओं से अपना पता पूछता रहा”, राशि श्रीवास्तव ने कहा, “मैं तुमको जीवन देता हूं, तुम मुझको क्या देते हो, दिन पर दिन मैं घटता जा रहा, क्या मेरी सुध लेते हो?”  कवि वरिंदर चठ्ठा ने खूब कहा, कमजोर नीयत इंसान किसी का नहीं होता.. और बेजुबान इंसान ख़ुद का ही नहीं होता”, नीरू मित्तल ने कहा, “कभी शिखर कभी पाताल रीत यही है, वक्त बना कभी किसी का मीत नहीं है”, डॉ. अनीश गर्ग ने अपने अंदाज़ में कहा, “कुछ लम्हे मुट्ठी से चुपचाप फिसल गए…दिल लगाने की उम्र में, रोटी कमाने निकल गए”, मुख्य अतिथि प्रेम विज ने कहा,” वो कौन हो सकता है, जो वायु भी दे…छाया भी दे…वो मां ही हो सकती है”। इस कार्यक्रम में प्रेम विज, डॉ. अनीश गर्ग, वरिंदर चठ्ठा, नीरू मित्तल, डेज़ी बेदी, मुरारी लाल अरोड़ा ‘आज़ाद’, किरन आहूजा, राशि श्रीवास्तव, संगीता शर्मा कुन्द्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय संबोधन व्यक्त करते हुए केके शारदा ने कहा, “चंडीगढ़ साहित्यिक गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। निसंदेह साहित्य अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहा है। आए हुए कवियों ने एक से बढ़कर एक बेहतर रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि गुरदर्शन सिंह मावी ने आए हुए सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।

भाविप, नॉर्थ 5 द्वारा दो जरूरतमंद कन्याओं की शादी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 मार्च    :

भारत विकास परिषद, नॉर्थ 5 शाखा अध्यक्ष दीपक मित्तल की अध्यक्षता में दो जरूरतमंद कन्याओं की शादी श्री सत्यनारायण धर्मशाला सेक्टर 22 में करवाई गई। इस अवसर पर शाखा मीडिया प्रभारी डॉ. कुसुम लता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो जरूरतमंद कन्याओं की शादी कारवाई और साथ शादी में कन्या को जरूरत के सामान के साथ ज्वेलरी, फर्नीचर इत्यादि दिया गया। इस अवसर पर वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पीके शर्मा, प्रांतीय सेक्रेटरी, भूपेंद्र कुमार, जसपिंदर कौर सूरी, प्रांतीय वित्त सचिव, पूर्व पार्षद सुनीता धवन, साउथ 2 अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, शाखा नॉर्थ 5 के सचिव कमलेश अरोड़ा, वित्त सचिव शशि किरण गुप्ता, प्रांत महिला प्रमुख निर्मला अग्रवाल, मीना राणा, प्रेम शाह, राखी शर्मा, मधु मित्तल, आशा शर्मा, नीलम मकोल, सरला चावला, कांता जैन, साधना के साथ रमेश अग्रवाल, ललित मोहन गुप्ता, श्याम सुंदर, केएन गुप्ता, अजय सिंगला सहित शाखा / परिषद के सभी सदस्यों के साथ गणमान्यों बंधुओं ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी शाखा सदस्यों ने तन, मन, धन से शादी में सहयोग दिया और आए हुए सभी मेहमानों के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स, एवं लंच देकर पूरे रीति-रिवाज से बारात की विदाई की गई।

रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : संजय टंडन व अनिल दुबे ने विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और कैश प्राइज़ प्रदान किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 मार्च    :

विकास नगर, मौली जागरां क्रिकेट ग्राउंड में आरसीसी टीम द्वारा आयोजित तीसरे रौनक दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में विकास नगर की टीम ने मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की। चण्डीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा टूर्नामेंट विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और कैश प्राइज़ देकर सम्मानित किया। उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस मौक़े पर पार्षद श्रीमती बिमला दुबे, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, बबलू दुबे, राकेश दुबे, शशांक दुबे शानू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौक़े पर उनके साथ राम कुमार द्विवेदी, जेपी राणा, अजीत रावत, डॉ. कप्तान, अंचल सिंह राजपूत, आरसीसी के सदस्य, राजू, सूरज मलिक, कुक्कु, अमरजीत, सिंह, मृत्युंजय मंडल, गुड्डी शर्मा, अंकुर सागर, बॉबी, अमन कुमार, राहुल, मनीष, राजपाल, मोहम्मद अली व अन्य लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए के पंजाब के विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए के पंजाब के विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण व किया शुभारंभ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 मार्च    :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए आज दिनांक 12 मार्च, 2024 को 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण/ शुभारम्भ किया। उन्होंने रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं जैसे वंदे भारत ट्रेनों, कोच रेस्टोरेंट, जन औषधि केन्द्रों और रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल को राष्ट्र को समर्पित किया एवं कोचों के रखरखाव डिपो की आधारशिला रखी। फिरोजपुर मंडल के 10 स्टेशनों यथा श्रीनगर, साम्बा,श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, अमृतसर, साहनेवाल, छीना, फगवाड़ा, फिरोजपुर कैंट, जालंधर सिटी तथा पठानकोट कैंट पर उद्घाटन समारोह कराए गए जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, रेलवे स्टाफ एवं उनके परिवार के सदस्य व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल की रेल परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है । प्रधानमंत्री जी ने 11,859 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) राष्ट्र को समर्पित किया। लुधियाना और न्यू खुर्जा के बीच निर्मित यह माल ढुलाई गलियारा कुल 401 रूट किलोमीटर की दूरी तय करेगा। साहनेवाल से पहली बार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर गुड्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाया गया। 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु  वंदे भारत डिपो का शिलान्यास किया जो पंजाब का पहला वंदे भारत डिपो होगा जिसको बनाने में लगभग 62 करोड़ रूपये की लागत आएगी। यह वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस डिपो होगा जिसमें अत्याधुनिक एवं नवीनतम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इस कारण यहाँ से चलनेवाली वंदे भारत ट्रेनों की समयपालनता एवं टेक्निकल विश्वसनीयता को बढ़ावा मिलेगा। इससे रेलयात्रियों की यात्रा और अधिक आरामदायक हुआ करेगी। इसके अलावा अमृतसर में सभी मौसम अनुकूल एक शेड का आधारशिला रखा गया जहाँ अन्य ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जाएगा।   प्रधानमंत्री जी ने श्रीनगर और फगवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। अब रेल यात्रियों को श्रीनगर और फगवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर सहज एवं रियायती दर पर जेनेरिक दवाइयां मिल जाएगी। अगर रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में सफर के दौरान किसी रेल यात्री की तबीयत ख़राब हो जाती है या वह भूलवश अपनी दवा घर पर भूल जाते हैं तो वह रेलवे स्टेशन पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से रियायती दरों पर दवा खरीद सकेंगे। इससे यात्रियों को लाभ के साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।  प्रधानमंत्री ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशनों पर स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट को देश को समर्पित किया। इन्हें रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें एक परित्यक्त पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है। ये रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने फिरोजपुर मंडल के 37 ओएसओपी स्टॉल राष्ट्र को समर्पित किया। ये ओएसओपी स्टॉल अमृतसर, अनंतनाग, अवन्तिपुरा, बनिहाल, बारामुल्ला, बडगाम, फाजिल्का, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, जम्मू तवी, काकपुरा, कोटकपूरा, लुधियाना,पम्पोर, पंजगाम, पठानकोट कैंट, पट्टन, काजीगुंड, सदूर, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, श्रीनगर, बिजबेहड़ा, कठुआ, मजहोम, सुल्तानपुर लोधी, फिल्लौर, नकोदर, लोहियां खास, कपूरथला, गंगसर जैतों, गुरदासपुर, होशियारपुर, जगराओं तथा ढंढारी कलां रेलवे स्टेशनों पर स्थित है। भारत सरकार के वोकल फॉर लोकल अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल द्वारा ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ के तहत स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना, रेलयात्रियों को भारत की समृद्ध विरासत का अनुभव करने तथा इन उत्पादों को खरीदने का अवसर प्रदान करने और समाज के वंचित वर्ग के लिए अतिरिक्त आय के अवसर सृजित करने हेतु पहल कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय बुनकरों, कारीगरों, शिल्पकारों आदि के कौशल विकास के माध्यम से आजीविका कमाने का अवसर प्रदान करना है। प्रधानमंत्री ने गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स का उद्घाटन साम्बा, छीना तथा कत्थूनंगल में किया। गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का निर्माण पीपीपी मॉडल पर आधारित है। इसमें उद्यमियों को कार्गो टर्मिनल बनाने की सुविधा दी जाती है। कार्गो टर्मिनल द्वारा अत्यावश्यक वस्तुओं अर्थात् खाधान्न, नमक, चीनी, उर्वरक, पेट्रोलियम आदि को कम समय में निर्बाध परिवहन की जाती है। कार्गो टर्मिनल पर भंडारण हेतु मालगोदाम की सुविधा उपलब्ध होती है। ट्रांसपोटेशन में लॉजिस्टिक लागत कम आती है। इससे देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति में सहायता मिलेगी।

शमिंदर सिंह ढिल्लों पी.सी.आई. की कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 मार्च    :

पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेता शमिंदर सिंह ढिल्लों को  भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्वोच्च संस्था  पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के चुनाव के दौरान पी.सी.आई.की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ,जो पंजाब के पैरा खिलाड़ियों के लिए बहुत गर्व की बात है। पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह बराड़, महासचिव जसप्रीत सिंह धालीवाल, दविंदर सिंह टफी बराड़,प्रमोद धीर जैतो,,डॉ.रमनदीप सिंह, जगरूप सिंह सूबा बराड़,अमनदीप सिंह बराड़, जसिंदर सिंह, मनप्रीत सेखों, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि ने शमिंदर सिंह ढिल्लों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और पी.सी.आई. की पूरी चयन समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया।पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेता जसप्रीत सिंह धालीवाल ने कहा कि शमिंदर सिंह ढिल्लों की इस नियुक्ति से पंजाब के पैरा खिलाड़ियों को भी काफी फायदा होगा।शमिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि उन्हें यह पद जसप्रीत सिंह धालीवाल, दविंदर सिंह टफी बराड़,अशोक बेदी और चरणजीत सिंह बराड़ आदि के समर्थन के कारण मिला है,वह इस जिम्मेदारी को पूरे दिल से निभाएंगे और भारत के पैरा खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेंगे। वे यथासंभव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का प्रयास कर खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। पी.सी.आई .के पूर्व महासचिव गुरशरण सिंह और अतिरिक्त चेयरमैन अशोक बेदी और पैरा एथलेटिक चेयरमैन सत्य नारायण ने भी उन्हें इस नियुक्ति पर बधाई दी।

राशिफल, 12 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

12 मार्च :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

मार्च : 12

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मार्च : 12

मिथुन/Gemini

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 मार्च :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

मार्च : 12

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

मार्च : 12

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

मार्च : 12

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

मार्च : 12

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

मार्च : 12

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

मार्च : 12

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 मार्च :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

मार्च : 12

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

Panchang

पंचांग, 12 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12 मार्च 2024

नोटः तृतीया तिथि का क्षय है।

नोटः आज रात्रि 08.30 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। आज फुलेरा दूज (मथुरा उ.प्र.) तथा श्री रामकृष्ण परम हंस जयंती है।

फुलेरा दूज : हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। इस बार फुलेरा दूज 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को है। यह त्योहार श्री राधा कृष्ण के प्यार का प्रतीक है।

श्री रामकृष्ण परम हंस का जन्म फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर हुआ था। इस साल ये तिथि 12 मार्च को है। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से परमहंसजी का जन्म 18 फरवरी 1836 को बंगाल के कामारपुर में हुआ था। उनकी मृत्यु 16 अगस्त 1886 को कोलकाता में हुई थी। 

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 07.14 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती रात्रि काल 08.30 तक है, 

योगः शुक्ल प्रातः काल 07.53 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.38, सूर्यास्तः 06.24 बजे।