Monday, December 23

नई डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने संभाला चार्ज

  • पुलिस अधिकारियो के साथ मीटींग लेकर दिए निर्देश
  • महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की पहली प्राथमिकता : डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक
  • साइबर अपराध पर नियंत्रण पानें के लिए प्राथमिकता रहेगी : डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 मार्च    :

शहर के लिए नई डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक आईपीएस नें सोमवार को चार्ज संभाल लिया है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आज पंचकूला के नए डीसीपी पंचकूला श्रीमति हिमाद्रि कौशिक उनके कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में एएसपी मनप्रीत सिह सूदन आईपीएस नें बुके देकर स्वागत किया ।

नई डीसीपी 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वह देहरादून उतराखंड की रहने वाली है उन्होंने बी.ई केमिकिल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है । इससे पहले वह बतौर एएसपी यमुनानगर व करनाल में रह चुकी है और पंचकूला में बतौर डीसीपी उनकी पहली पोस्टिंग है ।

डीसीपी नें पुलिस अधिकारियो के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शहर में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना और महिलाओं व साइबर अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली पदार्थों को जड़ से खत्म करना है । इसके साथ ही साइबर अपराधों को लेकर उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।

डीसीपी ने बताया कि पंचकूला शहर राज्य का बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है । यहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए खास ध्यान रखा जाएगा । आम जनता पुलिस से को हर प्रकार की सुविधा जो पुलिस दे सकती उसको देने का प्रयास किया जाएगा । इसके अलावा बताया कि उनकी सबसे ज्यादा साइबर क्राईम ज्यादा प्राथमिकता रहेगी क्योकि आज के समय साइबर अपराधी लोगो को नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जिसको लेकर साइबर पुलिस टीम लोगो को जागरुक करेंगी और समय समय पर हर तरीको को आमजन के साथ सांझा किया जायेगा जिस प्रकार के तरीके अपनाकर साइबर अपराधी अपराध को अन्जाम देते है इसके अलावा बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन में पुलिस की अलग अलग टीम गठित की जायेगी जिनमें से एक टीम लोगो को जागरुक करेगी दुसरी टीम आमजन से प्राप्त शिकायतों पर धोखाधडी में गई राशि को आई4सी की मदद से पैसा फ्रिज करवाकर साइबर पीडित के खातें में ट्रांसफर करवायेगी इसके अलावा अन्य टीम जो साइबर अपराधियो को पकडकर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगी ताकि साइबर अपराध ना बडे । इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि साइबर अपराधो के प्रति हर वर्ग हर क्षेत्र औऱ वह किसी भी क्षेत्र से सबंध रखता हो तो उसको जागरुक होनें की आवश्यकता है डीसीपी कौशिक ने बताया कि साइबर अपराध से पीडित व्यक्ति का सबसे प्राथमिकता वह सबसे पहले अपनें साथ हुए साइबर अपराध बारे साइबर क्राईम पोर्टल 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवायें ताकि जल्द से जल्द पुलिस की टीम उस पैसे को फ्रीज करवाकर आपके खाते में वापिस दिलाई जा सके । इसके उनकी प्राथमिकता महिला सुरक्षा को लेकर भी है क्योकि पंचकूला एक शहरी अर्बन एरिया है जहां पर ज्यादातर महिला जाब करती है ।

मीटिंग : अपराधो पर नकेल कसेगी इंटर स्टेट क्राइम को-ऑर्डिनेशन टीम

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक आईपीएस नें बतौर डीसीपी पंचकूला का चार्ज संभालते हुए इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन मीटिंग एसपी सोलन हिमाचल प्रदेश श्री गौरव सिंह आईपीएस के साथ आयोजित की गई ।

मीटींग के दौरान डीसीपी कौशिक नें बताया कि पंचकूला की सीमा से सोलन हिमाचल प्रदेश पडौसी राज्य लगता है जिसको लेकर आपसी तालमेल बनाकर अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सकती है इसके अलावा आगे चुनावी दिनों में नशा व अवैध शराब इत्यादि की तस्करी को लेकर कडी नाकाबंदी करनें की आवश्यकता है दोनो तरफ राज्य की तरफ नाकाबंदी रहेगी और हर वाहन की चेंकिग की जायेगी । इसके अलावा हर प्रकार की गतिविधि पर पुलिस की कडी नजर रहेगी ।

इसके अलावा डीसीपी नें बताया कि आपसी कोर्डिनेशन को लेकर एक व्टसअप गुप्र बनाया गया है जिस ग्रुप में हर प्रकार की ट्रैफिक, क्राईम को लेकर गतिविधि शेयर की जायेगी । इसके अलावा मीटिंग के दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक सोलन श्री गौरव सिंह ने बताया कि अकसर अपराधी क्राइम करने के बाद दूसरे राज्य में जाकर शरण लेते हैं उन्हें पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । आपसी तालमेल से अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी । उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट नाकों पर भी पूर्ण रूप से नाकाबंदी और चेकिंग की जाएगी । और आपस में व अन्य हर प्रकार की गतिविधि शेयर की जायेगी । इसके अलावा बताया कि पीओ, बेल जम्पर, इंटर स्टेट गैंगस्टर, उद्घोषित और मोस्टवांटेड इनामी बदमाशों अपराधियों की सूचियों को आपस में साझा किया गया, ताकि अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश करके आपसी सहयोग से जल्द गिरफ्तार किया जा सके । आपसी तालमेल से कार्य करने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप भी बनाया गया । ग्रुप के माध्यम से तीव्रता से कार्रवाई कर अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकेगा । आसपास के जिलों और राज्यों में किसी भी प्रकार का क्राइम होता है तो उसकी सूचना आपस में साझा हो सके ।

मीटिंग के दौरान जिला इन्सपेक्टर सिक्यूरिटि सोलन, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी विकास पंचकूला, थाना प्रबंधक पिन्जोर सोमबीर ढाका, थाना प्रबंधक कालका रामकुमार, इन्सपेक्टर ट्रैफिक तथा अन्य क्राईम, ट्रैफिक, नाका प्रभारी मौजद रहे ।