डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 11मार्च :
अमर शहीद क्रांतिकारी वीर भगत सिंह जी,शहीद राजगुरु जी,शहीद सुखदेव जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस (23 मार्च 2024) को फुलिया कलां ग्राम में शहीदों को नमन करने हेतु कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। टीम भगत सिंह आर्मी के उपा अध्यक्ष हर्षित ने बताया कि टीम द्वारा हर वर्ष शहीदों को नमन करने हेतु कार्यक्रम रखा जाता है। जिसमे समस्त ग्रामवासी अपना योगदान देते हैं। कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद महावीर सिंह जी के पौत्र असीम राठौड़ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। साथ ही कवि सम्मेलन कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में अजमेर वीर रस के कवि लोकेश चारण,बाड़मेर से श्रृंगार रस के कवि डॉ.जीत परमार ,बाड़मेर से हास्य रस के कवि कविराज पारसमल,बाड़मेर से श्रृंगार रस के कवि जेठानंद पंवार,वैशाली (बिहार) से वीर रस कवि चंदन चौबे, रायला (शाहपुरा) से हास्य रस कवि सोनू नवीन के आने की संतुष्टि मिल चुकी हैं।
कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन टीम भगत सिंह आर्मी एवं फुलिया कलां ग्रामवासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। टीम भगत सिंह आर्मी के सभी सदस्य विद्यार्थी है,उन सभी के द्वारा की जा रहीं इस पहल के लिए समस्त ग्रामवासियों ने टीम का हौसला अफजाई किया।