बहादुर राणा ककराली ने गांव सरकपुर में राजपूत धर्मशाला का लोकार्पण
गांव सरकपुर में राजपुत धर्मशाला का कार्य पूर्ण होने पर सभी गांव वासियों ने लड्डू बांट कर ख़ुशी मनाई
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी – 11 मार्च :
खंड रायपुर रानी के गांव सरकपुर में राजपुत धर्मशाला का कार्य पूर्ण होने पर सभी गांव वासियों ने लड्डू बांट कर ख़ुशी मनाई और जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली का धन्यवाद किया इस दौरान जिला पार्षद ने बताया कि उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में अपने वार्ड के लगभग अधिकतर कार्यों को अमलीजामा पहनाने में तत्परता निभाई है और भविष्य में भी इससे तेज गति से विकास कार्य करने में अहम भूमिका निभाने का भरसक प्रयत्न करेंगे सरकपुर के सरपंच अमन राणा ने कहा की सरकपुर में अभी तीन महिने पहले बीसी धर्मशाला में जिला परिषद् फंड से पेवर ब्लाक टाइल लगाने का कार्य पूर्ण किया था और अभी राजपुत धर्मशाला में जिला परिषद् फंड से कार्य कराया गया और इसके अतिरिक्त भी अन्य कई कार्य जैसे गांव में गंदे पानी की निकासी हेतु मुख्य मार्ग से लगते नाले के निर्माण के लिए जिला परिषद् सदस्य ने हमारे गांव के लिए साढ़े तीन लाख रुपए मंजूर किए हैं, और मुख्य मार्ग पर एक बस क्यू शेल्टर भी जिला परिषद् सदस्य ने मंजूर कराया है,अमन सरपंच ने बताया की सभी गांव वासियों ने जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली का धन्यवाद किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी गांव वासी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खडे रहेगें इस दौरान सरपंच अमन राणा,पूर्व सरपंच रमन राणा ,सुधीर पंच, अनिल राणा, चंद्रपाल राणा, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, रामबीर, काला नंबरदार, बबली राणा, हनी राणा, सुमित कुमार, शिवकुमार, संदीप सैंडी मौजूद रहें।