Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 मार्च    :

स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर ४२ चण्डीगढ़ में प्राचार्या प्रो निशा अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन में चित्रकला विभाग के प्रमुख श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में पिडिलाइट उद्योग द्वारा प्रायोजित कला एवं शिल्प की दो दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में नामवर कलाकार डॉ. बलजिंदर सिंह गिल ने शिरकत करते हुए बच्चों को कला और शिल्प की बारीकियाँ बताते हुए हस्तनिर्मित कला और दर्पण सजाना,  जूट के बैग्स की रंगीन कलाकारी,  मोबाइल के कवर्स को सजाना, वन स्ट्रोक पेंटिंग इत्यादि सम्बन्धी कलाओं पर विस्तृत चर्चा भी की और बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें कुछ नमूने बनाकर भी दिखाए।और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित भी किया। इस कार्यशाला में कुल 50 छात्राओं ने भाग लिया। विभाग के प्रमुख श्री विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस कार्यशाला के सफल होने में सभी को मुबारकबाद दी और आगे भी ऐसे नये-नये विषयों पर कार्यशालाएँ करवाने की बात रखी ताकि भविष्य में बच्चे और आगे बढ़ सकें।