डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 मार्च :
अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने अपने 104 वें अन्न भंडारे का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में फेज 1 औद्योगिक क्षेत्र में जनसाधारण के लिए आयोजित किया। इस अवसर पर अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति रुंगटा, दीपाली रुंगटा सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,सुशांत,राजू, अवदेश शेखर झा जनसाधारण को भोजन परोसा और उन्हें इस पावन पर्व पर अन्न भंडारा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को महाशिवरात्रि की बढ़ाई दी ।
इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि अन्न को भंडारे के रूप में परोसना फलदायी होता है इससे व्यक्ति के कार्यों में बरकत आती है और व्यक्ति मानवता का अर्थ समझता है । उन्होंने बताया कि व्यक्ति का हर समय धार्मिक कार्यों में आगे आना चाहिए जिससे वह अन्य लोगों के लिए एक मिसाल बन जाता है । अन्न दान या भंडारा करना हमको जीवन में बहुत ज्ञान प्रदान करता है, और ज्ञान को बांटने से ज्ञान में वृद्धि होती है।