सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – मार्च :
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं उसी की तैयारियों को लेकर भाजपा ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अम्बाला लोकसभा चुनावी संकल्प रथ वाहन का शुभारंभ किया है ,इस अम्बाला लोकसभा स्तरीय संकल्प पत्र सुझाव वैन में आम जनता अपने सुझाव व बात भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुंचा सकते हैं,आम जनता से प्राप्त सुझावों को भाजपा अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी,भाजपा हमेशा से देश हित राष्ट्रीय हित की बात करती है, लोकतंत्र में जो जनता चाहती है वो ही जनहित के कार्य भाजपा की केंद्र मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार कर रही है, कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार विकास कार्य करवा रही हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी)योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के ऐसे गरीब व्यक्ति जिनके परिवार की आय एक लाख रुपये से कम है। ऐसे परिवार का एक सदस्य हरियाणा रोडवेज की बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगा। इस योजना के क्रियांवन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 600 करोड़ रुपये का बजट रखा है। यह अपने आप में गरीब परिवारों के लिए अनूठी पहल है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग भाजपा की इस लोकसभा संकल्प सुझाव वाहन में रखे बाक्स में अपने सुझाव अवश्य डालें,
इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, भाजयुमो प्रदेश सचिव पुनीत बिंदल मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, मंडल महामंत्री अंकित गोयल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा, युवा जिला महामंत्री अमित चौहान, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,युवा सह मीडिया प्रभारी कुनाल भारद्वाज, रोबिन चौधरी,दीपक, अंकित शर्मा, युवा नेता एडवोकेट दीपक शर्मा सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।