Saturday, December 21

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 मार्च    :

डॉ रजनी सहगल को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिये वुमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह अवार्ड आशा प्रतिष्ठा चेरिटेबल ट्रस्ट, राजनीति की पाठशाला व मानसिंह फाउंडेशन दिल्ली द्वारा दिया गया। यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को दिया गया जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और दूरदर्शी दृष्टि से अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की और सभी महत्वाकांक्षी युवतियों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया। सम्मान प्रदान करने का उद्देश्य प्रतिष्ठ व्यक्तियों  के योगदान के लिए उनकी सराहना करना है जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनाई और अच्छा काम किया है और अपनी कड़ी मेहनत से समाज उत्थान का कार्य किया है। डा. रजनी सहगल जो कि यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेण्ट एसोसिएशन जो आईमा से एफिलिएटेड हैं,   शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा की गतिविधियों के साथ भी  मजबूती से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अपने गुणात्मक विस्तार के बल पर कई संस्थान विकसित किए हैं। उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी उन्हें जिला यमुनानगर की विशिष्ट शख्शियत बनाती है जो समाज में शिक्षा को  बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह सम्मान समारोह 9 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न हुआ। समारोह में आरती त्रिपाठी मुख्य अतिथि व मृदुला भाटिया, अजीता विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। 

डा रजनी सहगल ने कहा कि वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड का मिलना सम्मान की बात है जिससे उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने देश की युवतियों से आग्रह किया कि वे अपने सपनों को कभी मरने न दें। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सदैव आगे बढ़ें, जिससे उन्हें जरूर कामयाबी मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को मिल कर निरंतर महिला शिक्षा उत्थान के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए, जिससे की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक सिद्ध हो सके।इस अवसर पर डॉ एम. के. सहगल, मृदुला भाटिया, मधु दास, रेणु घई, इन्दु तोमर, अजीता, आरती त्रिपाठी, अंजु भंडारी, हरीश, अजय पांडेय, अमित सहगल व कई गण्यमान्य लोग मोजूद रहे।