Sunday, December 22

शाहजहांपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम नमो युवा चौपाल में पहुंचें युवा मोर्चा अध्यक्ष निश्चल चौधरी

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 08 मार्च    :

शाहजहांपुर बिलपुरा व जयधरी गांवो में भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से नमो युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी द्वारा  युवाओं के लिए सरकार द्वारा किए गए  बेहतर कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ है। युवाओं को देश व राष्ट्र हित के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य करने चाहिए। नमो युवा चौपाल में सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। निश्चल चौधरी ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। विश्व पटल पर भारत का डंका बज रहा है। दुनिया के सभी छोटे बड़े देश आज भारत के साथ हर तरह के मित्रता व्यापार व अन्य कई प्रकार के समझोते करने को तैयार हैं। यह सब प्रधानमंत्री जी की राष्ट्र व देश हित के लिए अपनाई गई नीतियों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली सरकारों में अयोग्य व सिफारशी लोगों को खर्ची व पर्ची के दम पर नौकरियां मिलती थी। योग्यता व प्रतिभावान युवाओं को जमकर नजरअंदाज किया गया है। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई तब से  सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर दी गई है। प्रदेश से खर्ची व पर्ची सिस्टम माननीय मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। आज हमारे क्षेत्र से गरीब परिवारों से सैकड़ों युवाओं ने अपनी योग्यता के दम पर सरकारी नौकरी प्राप्त की है। प्रदेश में सबसे ज्यादा युवाओं के लिए भाजपा सरकार पसंदीदा सरकार बनी हुई है। युवाओं को अब यह भली भांति समझ आ गया है कि उनके हकों के लिए भाजपा सरकार ही बेहतर कार्य कर सकती है। पहली सरकारों ने तो भाई भतीजावाद के नाम पर योग्य युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है। इस मौके पर रामपाल नंबरदार आदि मौजूद रहे।