पैसो व मोबाइल छीननें की वारदात को अन्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 मार्च :
पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देते हुए बताया किपुलिस उपायुक्त क्राइम एंवम ट्रैफिक मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में उसकी टीम नें पैसे व मोबाइल छीननें की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनमोल उर्फ मौली पुत्र मुख्तयार सिह वासी गोविंदगढ मन्डी फतेहगढ साहिब पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आस कुमार वासी आगर उतर प्रदेश ट्रक चालक नें पुलिस चौकी सेक्टर 02 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह ट्रक चलानें काम करता है और दिनांक 20.12.2023 को वह अपने ट्रक स्वराज नोएडा उतर प्रदेश से नालागढ हिमाचल के लिए जा रहे थे जब वह 8.30 पीएम पर कालका से जीरकपुर हाईवे सेक्टर 12 पंचकूला कटे के पास दो लडके मोटरसाइकिल पर सवार थे ट्रक चालका जैसे ही ट्रक रोककर नीचे उतरकर रास्ता पुछनें के लिए गया तो उन्होनें जबरदस्ती उसके जेब से 5000/- रुपये व मोबाइल छीनकर भाग गये । जिस बारे पीडित व्यक्ति नें पुलिस चौकी सेक्टर 02 शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के तहत अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देने वालें आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया । जिस आरोपी को अदालत में पेश करक3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से पुछताछ करनें उपरांत अन्य स्नैचिंग वारदात को खुलासा हो सके ।
एंटी नारकोटिक्स नें हेरोइन तस्कर को किया काबू, 6.10 मिली ग्राम बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त क्राईम एंव ट्रैफिक मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला की विशेष क्राईम यूनिट के द्वारा नशा तस्करो को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 07.03.2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचा नीरज ठाकूर पुत्र अमर सिंह वासी गांव लगाडू शिमला प्रदेश के रुप में हुई ।
एंटी नारकोटिक्स सेल इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पंचकूला की तरफ आ रहे थे तभी चण्डीमन्दिर माता मन्दिर की तरफ रेलवे फाटक के पास से एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । पुलिस की टीम नें सदिग्ध तौर पर व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई और उस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर नशीला पदार्थ 6.10 मिलीग्राम हेरोइन बरामद किया । पुलिस नें तुरन्त व्यक्ति के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को तुरन्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।