Monday, January 27

अपने लिए नहीं, आपके लिए मैदान में हूं – अशोक भंडारी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च    :

सीनियर सिटिजन काउंसिल के चुनाव में प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार अशोक भंडारी ने कहा हमारा लक्ष्य सीनियर सिटीजन में नई ऊर्जा का संचार करना है। ये कहना है यह कहना है सीनियर सिटिजंस काउंसिल पंचकूला के चुनाव में प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार अशोक भंडारी नादिर का।

उन्होंने कहा कि वह भी सीनियर सिटिजन हैं और चाहते हैं कि सभी के साथ जुड़े रहें। गौतलब है कि अशोक भंडारी नादिर एक उद्यमी भी हैं और विश्व प्रसिद्ध शायर भी।

उन्होंने कहा कि सीनियर सिटिजंस का मुझे सबसे ज्यादा ख्याल है। यह हमारे वो साथी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और तजुर्बे से अपना मुकाम बनाया। उन्होंने कहा इन साथियों ने हमेशा उनको प्यार दिया है। 

उन्होंने कहा कि सीनियर सिटिजन काउंसिल पंचकूला के चुनाव में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि बुजुर्गों को कौन कितने करीब से जानता है और कौन उनका ज्यादा ख्याल रख सकता है। 

अशोक भंडारी नादिर ने कहा कि पंचकूला सीनियर सिटिजन काउंसिल कोलेजियम में तीन सौ सदस्य हैं। वह सभी सदस्यों से लगातार मिलते हैं। कई सदस्यों ने उनको काउंसिल की समस्याओं को बताया है। उनकी टीम ने जो काउंसिल चुनाव के लिए जो एजेंडा तैयार किया वह सभी सदस्यों के मुद्दों पर आधारित है। 

उन्होंने कहा कि पहले भी उनकी टीम ने पंचकूला के सीनियर सिटिजंस का ख्याल रखा है और आगे भी रखेगी। 

उन्होंने कहा कि अबकी बार एक नई शुरुआत करने की योजना है। 

अशोक भंडारी ने कहा कि काउंसिल परिसर की ओपीडी में सुविधाओं को बढ़ाने की योजना है। जिसमे स्ट्रेचर, व्हील चेयर के साथ ही अन्य नई सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। 

इसके साथ सीनियर सिटिजंस काउंसिल पंचकूला के भवन को  बेहतर बनाने की योजना है। परिसर के इंट्री प्वाइंट पर पौधे लगवाए जाएंगे। जिससे सीनियर सिटिजंस परिसर में प्रवेश करें तो अच्छा माहौल मिल सके।  

उन्होंने बताया की पंचकूला सीनियर सिटीजन काउंसिल से जुड़े 1500 सदस्यों की मैपिंग करने के साथ ही पंचकूला के अन्य बुजुर्गों की मैपिंग करवाने की योजना भी है। जिसके लिए उनकी टीम ने पंचकूला सेक्टर-7 के चौक पर बुधवार को ही शपथ ली है। अशोक भंडारी नादिर ने कहा कि अब काउंसिल के कोलेजियम के सदस्यों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिससे वह किसी न किसी कार्य से जुड़े रहें। 

सीनियर्स के अनुभव का लेंगे लाभ

अशोक भंडारी ने कहा कि पंचकूला के सीनियर सिटिजंस के ग्रुप में कई ऐसे सदस्य हैं जो बड़े सरकारी पदों से रिटायर हुए हैं। उनकी सेवाओं की टीम में काफी ज्यादा आवश्यकता है। यह सभी सदस्य अनुभवी हैं और उनके माध्यम से सभी लाभांवित हो सकते हैं। इसी वजह से टीम की योजना है कि इन सभी सदस्यों के अनुभव का लाभ लिया जाए और पंचकूला को लाभांवित किया जाए।