मेयर शक्ति रानी को आईएमटी को लेकर वीरेश शांडिल्य ने बधाई दी

मेयर शक्ति रानी को आईएमटी को लेकर वीरेश शांडिल्य ने बधाई दी और कहा विनोद शर्मा का सपना हो रहा पूरा  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च    :

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अंबाला की मेयर व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी शक्ति रानी को अंबाला शहर में आईएमटी पर खट्टर सरकार द्वारा कार्य शुरू करने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सपना विनोद शर्मा ने 2006 में देखा था क्योंकि विनोद शर्मा अंबाला शहर को देश की राजनीति में एक पहचान देना चाहते थे और अंबाला के बेरोजगारों को रोजगार देना चाहते थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विनोद शर्मा का यह सपना 18 साल के बाद पूरा हुआ लेकिन विनोद शर्मा ने अंबाला शहर में आईएमटी बनाने के संघर्ष को विधायक पद से हटने के बाद भी बंद नहीं किया जिससे यह पता चलता है कि विनोद शर्मा अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा को लेकर समर्पित हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मेयर शक्ति रानी शर्मा को कहा कि यह अंबाला शहर के लिए गर्व की बात है कि विनोद शर्मा को वोट एक मिलती है और जनता को सेवादार तीन मिलते हैं जिनमें विनोद शर्मा, शक्ति रानी व सांसद कार्तिकेय शर्मा हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला में विनोद शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट आईएमटी की पहल कर खट्टर सरकार ने अंबाला के लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विनोद शर्मा का विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से सम्मान समारोह किया जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 1947 के बाद विनोद शर्मा अंबाला शहर के पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होंने एमएलए बनने के बाद अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के पढ़े लिखे बेरोजगारों को हजारों सरकारी नौकरियां दी जबकि वर्तमान विधायक ने सिर्फ अपना व अपने रिश्तेदारों व अपने चहेतों व अपने चमचों का विकास किया है। लेकिन जनता समय आने पर जवाब देगी। वीरेश शांडिल्य ने आईएमटी पर खट्टर सरकार द्वारा कार्य शुरू करने पर विनोद शर्मा व कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी।