ट्रैफिक पुलिस की अपील,राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफिक चालान का करें भुगतान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक पंचकूला मनप्रीत सिह सूदन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक पंचकूला मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि 09.03.2024 को जिला अदालत पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है । इस सबंध में आमजन से अपील है कि जिस व्यक्ति नें अभी तक ट्रैफिक चालान नही भरा है या उसका चालान अभी लम्बित है तो वह आनें वाली 09.03.2024 राष्ट्रीय अदालत में चालान राशि कम मात्रा में अदा करके चालान का भुगतान कर सकता है ।
एएसपी ट्रैफिक नें बताया कि किसी भी व्यक्ति का कोई भी चालान चाहे वह सीसीटीवी व फोटो क्लीक द्वारा चालान हुआ है और किसी भी ट्रैफिक नियम की अवेहलना करने पर कटा है जैसे कि बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, जेब्रा क्रांसिग, ड्रंक एंड ड्राईव, ट्रीपल राईडिंग, गल्त साइड, गल्त पार्किंग, रेड लाइट जम्प इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें पर कटा हो तो वह शनिवार को लोक अदालत पंचकूला में पहुंचकर कम राशि चालान का भुगतान कर सकता है ।
इसके अलावा एएसपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर आपका चालान कटा हुआ है और अभी तक भुगतान नही किया है, तो वह अपने वाहन को ना हो किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बेच सकता है और कुछ व्यकितों को तो चालान का ही पता नही है कि आपका चालान हो रखा है तो वह इस वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/ अपनें वाहन बारे डिटेल भर चालान चेक कर सकता है ।
पंचकूला पुलिस ने सैक्टर-2, पंचकूला में हुई लूट के साथ हत्या की वारदात को सुलझाया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.03.2024 को पंचकूला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मकान न. 164, सेक्टर-2, पंचकूला में एक बुजुर्ग दम्पति के साथ लूट की वारदात हुई है।जो सूचना प्राप्त होते ही पंचकूला पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए मौका पर पहुँचकर सबसे पहले मकान मालिक कर्नल आर.के. शर्मा, उनकी पत्नी सुषीला (मृतक) वा नौकरानी राममूर्ति को ईलाज के लिए हस्पताल में दाखिल करवाया वा पंचकूला पुलिस के उच्चाधिकारियों श्री शिबास कबिराज पुलिस कमिश्रर पंचकूला, सुमेर प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त पंचकूला, पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश मलहोत्रा , अरविंद कम्बोज एसीपी क्राईम पंचकूला मौका घटनास्थल का निरिक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा का निरिक्षण किया गया । इसके उपरांत अपराधी की सगीनता के मध्यनजर पुलिस कमिश्रर के दिशा-निर्देशानुसार वारदात को सुलझानें के लिए प्रंबधक थाना सेक्टर 05 पंचकूला रुपेश चौधरी व अन्य अपराध यूनिटों की 5 अलग अलग टीम डीसीपी क्राईम अध्य़क्षता व एसीपी क्राईम की देखरेख में तैयार की गई ।
पुलिस कमिश्रर के दिशा निर्देशानुसार तैयार की गई पुलिस की टीमों द्वारा इस वारदात पर कार्रवाई करते हुए श्रीमति अनुराधा शर्मा पुत्री आर.के. शर्मा की शिकायत पर धारा 302, 307, 397, 452, 34 भा.द.स.
25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। इसके उपरान्त पुलिस की टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक करने पर मकान मालिक कर्नल आर0के0 शर्मा के नौकर विजय (मुख्य आरोपी) व इसकेअन्य 2 साथियों के रूप में हुई। पुलिस टीमों द्वारा साईबर सैल की सहायता व सी0सी0टी0वी0 कैमरों तथा अन्य सोर्सो की मदद से आरोपियों को तलाश करने के लिए अलग-2 जगह दबिश दी गई।जिस पर नि0 निर्मल सिंह, इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ, पंचकूला की टीम द्वारा तीनों आरोपियान 1. विजय कुमार पुत्र सूरजमल, वासी गांव माजरी, पंचकूला, 2. बिट्टू पुत्र जुल्म सिंह, वासी खडग मंगौली, पंचकूला, 3. विजय उर्फ रोमियो पुत्र मदनदास, वासी खडग मंगौली, पंचकूला को रात्री के समय नाका विकास नगर, पंचकूला के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिनकी पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी विजय मकान मालिक के घर पर बतौर केयर टेकर नौकरी करता था और आरोपियान ने योजना बनाई कि इस घर में बुजुर्ग दम्पति रहते हैं। जिनको लूटने की नियत ने इन्होने इस घटना को अन्जाम दिया था ।जिस आधार पर आरोपियान को गिरफतार किया गया । जिनकोआज पेश अदालत किया जाएगा ।