पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ़्तार करके टारगेट किलिंग की संभावित घटनाओं को किया असफल; दो पिस्तौलें बरामद
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 07 मार्च :
पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरु की मुहिम के दौरान संगठित अपराधों को बड़ा झटका देते हुये पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल ( बी. के. आई.) समर्थित आतंकवादी माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ़्तार करके राज्य में टारगेट किलिंग की संभावित घटनाओं को असफल कर दिया है। बताने योग्य है कि इस माड्यूल को अमरीका आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासिया, जो नामी आतंकवादी हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा का करीबी सहयोगी है और उसके साथी, जिसकी पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरा के तौर पर हुई है और जो मौजूदा समय अरमेनिया में रह रहा है, द्वारा चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ घुग्ग निवासी गाँव बित्तल झुग्गियाँ और अवतार सिंह उर्फ लाडी निवासी गाँव संगोवाल, जालंधर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्ज़े में से दो .32 बोर के पिस्तौल समेत चार मैगज़ीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद करने के इलावा एक सपलैंडर मोटरसाईकल ( पी. बी. 08 एफ. ई. 3940), जिस पर वह जा रहे थे, भी ज़ब्त किया है।डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि हैपी पासिया और शमशेर शेरा आतंकवादी हरविन्दर रिन्दा के साथ मिल कर नौजवानों को कट्टड़पंथी बना कर राज्य में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाते थे। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिमों को राज्य में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।पुलिस द्वारा गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट (यूएपीए) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है। जानकारी देते हुये एआईजी काउन्टर इंटेलिजेंस जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बी. के. आई. माड्यूल के सदस्यों द्वारा टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुये सी. आई. जालंधर की पुलिस टीमों ने एक स्पेशल आपरेशन चलाया और महतपुर में विशेष नाका लगा कर दोनों दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया। ज़िक्रयोग्य है कि पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल आपरेशन सैल (एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर नं. 17 तारीख़ 04. 03. 2024 को यू. ए. पी. ए. की धारायें 10, 13, 17, 18, 18-बी और 20, आर्मज़ एक्ट की धाराओं 25 और 25 (7) और भारतीय दंड संहिता (आई. पी. सी.) की धाराओं 115 और 120-बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा को चलेंगे देते हुए चोरों ने सलेमपुर रोड पर दुकान को निशाना बना लाखों रुपए का सामान लेकर हुए लुटेरे फरार
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 07 मार्च :
कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा को चलेंगे देते हुए चोरों ने बुधवार की रात को सलेमपुर रोड पर स्थित इलेक्ट्रिकल्स की दुकान की दीवार तोड़कर चोर चोरी कर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने आए आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। जानकारी देते हुए महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स के मालिक सतिंदर महाजन ने बताया कि बुधवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। वीरवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि दुकान के शटर के तले तो लगे हुए थे, जब बैक साइड का शटर देखा तो चोर वहां से ताले तोड़ अंदर आए थे। दुकान की दीवार को चोरों ने तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के अनुसार दुकान में से बैटरियां, तारे सहित 8 से 10 लाख रुपए का सामान चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। चोरी की सूचना थाना एक की पुलिस को दे दी गई है।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सामने आया कि देर रात को दो आरोपी दुकान में आते हैं। जिसमें से एक आरोपी ने सिर पर टोपी पहन रखी थी। दोनों एक-एक करके सामान चोरी करके कुछ मिनट में फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दुकान के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर इलाके के भी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।