सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी,40 किलो तांबा, 2 मोटरसाइकिल और 1 कार समेत 5 गिरफ्तार
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 06 मार्च :
सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जैतो के डी.एस.पी.सुखदीप सिंह ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बुरे लोगों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ जैतो की पुलिस पार्टी ने इन्हें गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ जैतो के प्रभारी दर्शन सिंह की देखरेख में ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने मुक्तसर रोड जैतो से 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें गुरदीप सिंह उर्फ सीपा पुत्र जसवीर सिंह निवासी मलके जिला मोगा भी शामिल है,जिस पर पहले भी थाना बाजाखाना में मुकदमा चल चुका है। हरजिंदर सिंह उर्फ घुग्गी पुत्र काका सिंह पर ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज है।बलजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुखविंदर सिंह, मनदीप कुमार उर्फ सीपा पुत्र पप्पू राम निवासी बुर्ज मोड़ मंडी जिला बठिंडा,गुरतेज सिंह उर्फ सेवक पुत्र किरपाल सिंह निवासी गुरुसर माडी दीवान पत्ती मादी मुस्तफा पर 3 चोरी और लडाई के मामले दर्ज हैं। उन्होंने ने माना है कि अब तक 40 ट्रांसफर से 40 किलोग्राम तांबा चोरी, किया है। उनसे 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं । उन्होंने स्वीकार किया कि वे गांव डोड मल्ला, सिवियां, ढिल्लवां कलां आदि के अलावा जिला बठिंडा के मौड़ मंडी तलवंडी साबो क्षेत्र के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तांबा चोरी करते थे। कथित दोसियान से पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक विभिन्न स्थानों से लगभग 40 ट्रांसफार्मर चोरी किए हैं,पूछताछ के आधार पर गुरतेज सिंह उर्फ सेवक, पुत्र कृपाल सिंह, निवासी गुरुसर, माडी दीवान पट्टी, माडी मुस्तफा को नामांकित किया गया उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से इंडिगो कार बरामद हुई।इन लोगों को आज माननीय अदालत में पेश कर 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इनसे और भी बरामदगी की संभावना है।इस मौके पर उनके साथ जरनैल सिंह,गुरदीप सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।