कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हरीश सासन को वीरेश शांडिल्य ने दी श्रद्धांजलि

  • कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हरीश सासन की श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग उमड़े, वीरेश शांडिल्य ने दी श्रद्धांजलि 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 मार्च    :

नगर निगम अंबाला शहर के पूर्व अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हरीश सासन जिनका निधन 24 फरवरी 2024 को हो गया था उनकी आज श्रद्धांजलि सभा ओरियन पैलेस में संपन्न हुई जिसमें हजारों लोगों ने जहां हरीश सासन को श्रद्धांजलि दी वहीं परिवार को सांत्वना दी। हुड्डा की अंबाला में जड़ मजबूत करने वाले व हुड्डा सरकार में प्लूशन बोर्ड के सदस्य रहे हरीश सासन की श्रद्धांजलि सभा में मेयर शक्ति रानी, विशु शर्मा, प्रतीक चौधरी, डॉ. राजपाल बहल, सुदेश जैन मिट्ठा, प्रित पाल अंटाल, कांग्रेसी नेता नरेंद्र पाली, विनोद धीमान, पूर्व पार्षद अमीशा चावला, सुचना आयोग के पूर्व कमीश्नर अशोक मेहता, सेशन जज विमल कुमार, कश्यप शर्मा, एडवोकेट वासु रंजन, गुरप्रीत सिंह बब्बल, आशीष टक्कर, पूर्व सरपंच अशोक बरतिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान, पूर्व पार्षद देवराज, गुरदेव सिंह, एससी मनोचा, विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व विधायक लहरी सिंह, दीपांशु बुद्धिराजा, पूर्व विधायक जसबीर मलौर, पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा, पार्षद यतीन बंसल, पार्षद मनीष आनंद मन्नी, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य देवेंद्र वर्मा, पार्षद मिथुन वर्मा, कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे रोहित जैन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तरूण चुघ, कांग्रेसी नेता रिन्कू पुनिया, पूर्व पार्षद सतीश सैनी, सहित हजारों लोग मौजूद थे।

 इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक मेहता, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व पार्षद अमीशा बिट्टू चावला, जजपा जिलाध्यक्ष हरपाल कंबोज व कांग्रेसी नेता देवेंद्र बजाज ने हरीश सासन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरीश सासन को अपना पारिवारिक सदस्य व बड़ा भाई बताया और कहा कि वह जिंदा दिल इंसान थे और अंबाला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का किला हरीश सासन ने मजबूत किया था। उन्होंने कहा कि हरीश सासन का बलदेव नगर ही गढ़ नहीं था बल्कि पूरा अंबाला शहर उनका परिवार था। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी बड़ी बहन परवेश सासन व बेटे रिखिल सासन के साथ चट्टान के साथ खड़े हैं। शांडिल्य ने सासन परिवार को सासन परिवार को लकड़ियों का गट्ठा बताया और कहा कि आज हजारों की भीड़ इस बात का संकेत हैं कि हरीश सासन अंबाला में अमर रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का शोक संदेश पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने पढ़ा और प्रदेशी ने एक भजन गाकर हरीश सासन को श्रद्धांजलि दी।