Saturday, December 21

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 05 मार्च    :

 सनातन धर्म में किसी भी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करना एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान होता है और इसे विशेष माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बिना मूर्ति पूजन अधूरा होता है और बिना प्राण प्रतिष्ठा के कोई भी मूर्ति पूजा के योग्य नहीं होती है इसी के साथ ही श्री दुर्गा मंदिर सुधार सभा (रजि.) श्री वैष्णो देवी मंदिर, खिंगरा गेट में मुख्य मंदिर के पुजारी रामप्रसाद मिश्रा की तरफ से मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण, श्री संतोषी माता, श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापना की गई इस मौके पर मंदिर के प्रधान रमेश वर्मा ने समूह संगतो को मूर्ति स्थापना की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति मलहोत्रा परिवार, श्री संतोषी माता जी की मूर्ति पूरी परिवार व श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति सेठ परिवार की तरफ से लगवाई गई है इस शुभ मौके पर श्री वैष्णो मंदिर महिला सत्संग की तरफ से काफी भजन कीर्तन कर मंदिर में आई हुई संगत को प्रभू रंग में रंगा गया इस मौके पर श्री वैष्णो देवी मंदिर के सेक्टरी चरणजीत अरोड़ा, किला मोहल्ला बाजार कमेटी चेयरमेन, श्री वैष्णो देवी मंदिर के उपप्रधान योगराज सेठ, नवीन खन्ना, हजारीलाल पूरी, जीजी लाल पूरी, सुरिंदर नंदा, राजेश मलहोत्रा , राकेश बहल, अनु नेहा सागर, सुषमा वर्मा, दीपका सेठ, रक्षा पूरी, विवा अरोडा, सोनिया खन्ना, आशा बहल, रेनू सेठ, मोहित सेठ, प्रिया सेठ, सुवासी सेठ, सुमन पूरी, पूजा पूरी, शरूती शर्मा, मोना जेरथ,नूरी, भारती मल्होत्रा, सविता नंदा व अन्य मंदिर सभा के सदस्य उपस्थित रहे