चाय पे चर्चा और एनजीओ सम्मान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 मार्च    :

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ संपर्क अभियान में रानी झांसी जिला के प्रमुख सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ के साथ चाय पर चर्चा और सम्मान का आयोजन सामुदियक केंद्र सेक्टर 21 (मंडल 11) में प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य अभियान श्रीमती सुनीता धवन के नेतृत्व में किया , श्री अजय सिंगला ,श्री अजय कौशिक ,श्री सतपाल वर्मा जिला अध्यक्ष , श्रीमती पूर्णिमा शर्मा जिला उपाध्यक्ष , श्री कपिल शर्मा जिला महामंत्री , श्री ललित जिला महामंत्री, जिले व मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

अभियान संयोजक श्री अजय सिंगला ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ से संपर्क कर मोदी सरकार की जनकल्याण नीतियों को जन जन तक पहुंचना और अधिक से अधिक संख्या में समूह के सदस्यों को पार्ट की विचारधारा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है

दुनिया में एक शब्द ऐसा है जो नाभि से निकलता है और वह है मां : आचार्य देशमुख

समस्त चण्डीगढ़ किन्नर समाज ने गरीब कन्याओं की शादी के लिए 50 सूट व एक लाख ग्यारह हज़ार रूपये भेंट किये

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 05 मार्च    :

ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा करवाई जा रही महाशिवपुराण कथा में आज प्रसिद्ध कथा वाचक देशमुख वशिष्ठ द्वारा बताया गया कि जब राजा दक्ष द्वारा करवाई जा रहे यज्ञ में सती पहुंची तो सती की बहन से लेकर राजा दक्ष तक सबने उसका अपमान किया गया। लेकिन जैसे ही सती की मां प्रसूति ने उसको देखा तो अपनी बेटी को गले से लगा लिया। और समझाया की बेटी तू यहां से वापस चली जा क्योंकि तेरे पिताजी तेरे को सबसे ज्यादा प्यार करते थे लेकिन अब वह तेरे ही सबसे ज्यादा बैरी बन गए हैं। सभी ने सती का अपमान किया लेकिन सिर्फ एक उसकी माता ने उसको गले से लगाया। अगर जगत में कोई सच्चा प्यार करने वाले हैं तो मां के जैसा कोई नहीं, इसलिए हमारे शास्त्रों में भी जब उपासना की गई तो सबसे पहले मातृ देव भव का उच्चारण किया गया, पितृदेव भव दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर सतगुरु देवाये नमः यानी तीसरे नंबर पर गुरु का स्थान है। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। शिव के नाम से पहले मां का नाम बोलते हैं जो ईश्वर की पूजा करें और मां का उपासना ना करें तो पूजा अधूरी है हम बोलते हैं उमापति महादेव हम राम की उपासना करते हैं तो बोलते हैं सियावर रामचंद्र की जय हम कृष्ण की उपासना करते हैं तो बोलते हैं राधावर कृष्ण की जय। मां को को पहले पूजा जाता है। क्योंकि मां से बड़ा बच्चे पर कृपा बरसाने वाला कोई नहीं होता तभी तो ।जब भगवान की स्तुति करते हैं तो कहते हैं त्वमेव माता च त्वमेव पिता यहां भी मां के समान की पहले बात की गई है। मां का हृदय बड़ा कोमल होता है मां तो मां होती है । और यह शब्द वह है जो नाभि से निकलता है।

कावड़ सेवा दल के सदस्य मोहित ठाकुर का बंटी गोयल ने बताया कि आज समस्त चण्डीगढ़ किन्नर समाज से कई महंत ओम महादेव कावड़ सेवा दल की पूरी टीम को आशीर्वाद देने के लिए महाशिव पुराण कथा में पहुंचे और उन्होंने 50 सूट व 1,11,000 रूपये गरीब कन्याओं की शादी में कन्यादान के लिए दिए। किन्नर समाज के महंतों ने श्रद्धालुओं को भी आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि जब आपके यहां बच्चे पैदा होते हैं तो लोरी देने के लिए हम आपके घर आते हैं और आपकी शादी में जोडे को लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद देते हैं। कभी भी आपके जीवन में कभी विघ्न बाधा ना आए, इसके लिए किन्नर का सबसे बड़ा आशीर्वाद मिलता है। उनके ऊपर भी महादेव का आशीर्वाद है जिन्होंने राम को मान लिया, उन्होंने किन्नर समाज को मान लिया। इसलिए वे भी आपके भाई, बहन, बच्चों जैसे हैं, जब भी समाज के लोग आपके गलियों या घरों में आए तो उनकी इज्जत मान के साथ इनका आदर करना चाहिए।

Police Files, Chandigarh – 05 March, 2024

पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल समेत दो ड्रग सप्लायरों का भंडाफोड़

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस के डीएसपी उदयपाल सिंह और इंस्पेक्टर अशोक कुमार की देखरेख में की टीम ने एक बार फिर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल समेत दो ड्रग सप्लायरों का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान पंजाब पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले 36 वर्षीय अमरदीप सिंह और पंजाब के बहलोलपुर जिला मोहाली के रहने वाले 47 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है।क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले में पकड़े गए डिसमिस सीनियर कांस्टेबल के कब्जे से 16.23 ग्राम हेरोइन और प्रवीण के कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

15 साल की सेवा के बाद सीनियर कांस्टेबल का पद और दागदार हो गया है। इससे पहले भी आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ एक्साइज एक्ट के 3 मामले फिरोजपुर में, एनडीपीएस का एक चंडीगढ़ में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला हरियाणा के जिला सिरसा में दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इससे पहले भी क्राइम ब्रांच  पुलिस के डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया और रिकवरी भी की है। पहले भी हल किए हैं

ड्रग तस्करी के मामले जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच पुलिस के एएसआई हीरा सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम एक मार्च को थाना 39 क्षेत्र एरिया के अतर्गत पैट्रोलिंग कर रहे थे। पैट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी टी पॉइंट सेक्टर 39-सी/डी के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पुलिस को प्रवीण बताया। तालशी के दौरान उसके कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए थाना एएनटीएफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में पंजाब पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल तक पहुंची। पकड़े गए आरोपी तस्कर प्रवीण ने क्राइम ब्रांच पुलिस को खुलासा किया था कि वह पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले ड्रग सप्लायर डिसमिस सीनियर कांस्टेबल से नशीला पदार्थ खरीद कर लाता था। पुलिस ने आरोपी मुख्य सप्लायर अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया। और उसके कब्जे से पुलिस ने 16.23 ग्राम हेरोइन बरामद की। डिसमिस सीनियर कांस्टेबल मुख्य आपूर्तिकर्ता अमरदीप को पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती हैं। 

ऑटो चालक से लूटमार और ई रिक्शा से बैटरी चोरी

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन सेक्टर-31 पुलिस ने दो अलग अलग मामलो मे ऑटो चालक से लूटमार और ई रिक्शा से बैटरी चोरी के मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। ऑटो चालक से लूटमार करने वाले आरोपियो की पहचान रामदरबार के रहने वालें 27 वर्षीय साहिल और 32 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायक में जानकारी मुताबिक थाना पुलिस को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि ऑटो चालक से लूटमार करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हआ। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नकदी, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदि बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक हल्लोमाजरा के रहने वाले दिन सिकायतकर्ता जनक कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह 29 जनवरी को लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर ऑटो चलाकर अपने घर जा रहा था। जब वह बस स्टॉप रामदरबार, चंडीगढ़ के पास पहुंचा तो उसने तीन लड़कों को बस स्टॉप में खड़े देखा। उन्होने ऑटो को रोकने का इशारा किया। पीड़ित ने जब अपना ऑटो रोका तो दो लड़के आए। एक लड़के ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने उसकी पैंट की जेब से 4 हज़ार रुपये नकद और आधार कार्ड पैन कार्ड और पासपोर्ट फोटो लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

हेरोइन समेत आरोपी युवक गिरफ्तार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

पुलिस स्टेशन सारंगपुर पुलिस ने हेरोइन समेत आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास के रहने वाले 23 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह की टीम रविवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास नजदीक बीटबॉक्स के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर युवक को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 4.54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

घर से नकदी और ज्वेलरी का सामान चोरी

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

पुलिस स्टेशन सेक्टर- 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत घर से नकदी और ज्वेलरी का सामान चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर 46 के रहने वाले जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एक मार्च से 3 मार्च के बीच में अपने किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस आए तो देखा कि घर से एक गोल्ड चेन, एक गोल्ड रिंग, एक घड़ी, सिल्वर अंकलेट और 8 हज़ार रुपए की नकदी गायब थी ।जिसके चलते घर में हडकप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है। 

बिजली क्षेत्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ‘लाइनमैन दिवस’  मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 मार्च    :

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), बिजली मंत्रालय ने टाटा पावर-डीडीएल के सहयोग से ‘लाइनमैन दिवस’ का चौथा संस्करण मनाया। इस पहल का उद्देश्य सभी सरकारी और प्राइवेट ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनियों के लिए एक दिन ‘लाइनमैन दिवस’ के रूप में समर्पित करने और उसका जश्‍न मनाने की राष्ट्रव्यापी परंपरा कायम कर इंडियन पावर सेक्‍टर के फ्रंटलाइन नायकों – लाइनमैन का सम्मान करना है। इस प्रयास ने पावर सेक्‍टर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मनोबल बढ़ाने का महत्वपूर्ण काम किया है, जिससे उन्हें उचित पहचान और सराहना मिली।

इस समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्‍ली के 40 से अधिक सरकारी और प्राइवेट ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनियों के 150 से ज्‍यादा लाइनमैन और लाइनवुमेन ने राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया।

लाइनमैन दिवस समारोह का थीम ‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’ था जो पावर सेक्‍टर के फ्रंटलाइन नायकों के समर्पण, सेवा और बलिदान को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान लाइनमैन को अपने विचारों का आदान-प्रदान करने और सेफ्टी की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने तथा पावर इंडस्‍ट्री के अंतर्गत सामूहिक शिक्षा को बढ़ावा देने का भी अवसर मिला। इस मौके पर विभिन्न सुरक्षा उपकरणों और टूल्‍स की विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी, जिससे मेहमानों को लागू की गई सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में अधिक जानने और साझा करने का मौका मिला। इसके अलावा कार्यक्रम में दिखाए गए वीडियो में विभिन्न ट्रांसको और डिस्कॉम्‍स द्वारा कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और घटनाओं की रोकथाम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस सहयोगात्मक प्रयास ने लाइनमैन को अपने साथियों से अंतर्दृष्टि प्राप्त करने, अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और प्रभावी सेफ्टी प्रोटोकॉल को सुदृढ़ करने में सशक्त बनाया, जिससे सभी के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण को बढ़ावा मिला।

वीडियो संदेश के माध्यम से भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा, ‘‘लाइनमैन दिवस का उत्सव बिजली क्षेत्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स के अथक प्रयासों की व्‍यापक सराहना और सम्‍मान की संस्कृति की शुरुआत है। हम उनके अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए बहुत गर्व महसूस करते हैं जो प्रतिकूल मौसम और अप्रत्याशित संकट जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए अपना काम करते हैं।’’

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के चेयरपर्सन घनश्याम प्रसाद ने कहा, ‘‘बिजली क्षेत्र के लाइनपर्सन हमारे देश की बिजली व्यवस्था के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। ‘लाइनमैन दिवस’ का आयोजन उनके समर्पण और अथक सेवा के प्रति हमारी सराहना को रेखांकित करता है। इन फ्रंटलाइन वर्कर्स की कड़ी मेहनत को पहचानने के पीछे का उद्देश्य उन्हें सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना और अपने अनुकरणीय प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करना है।’’

कार्यक्रम में सीईए तथा अन्‍य ट्रांसको तथा डिस्‍कॉम्‍स के वरिष्‍ठ सदस्‍यों ने भी शिरकत की ।

पोर्टल लॉन्च होने से हर व्यक्ति के आसानी से कार्य हो रहे हैं : घनश्यामदास दास अरोड़ा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 मार्च    :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गाँव रामपुर माजरा,फ़तेहपुर,बाढ़ी माजरा में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक ली, बैठक में बूथों के त्रिदेव से और पुराने कार्यकर्ताओं से भी मिलना हुआ और साथ में गाँव में करवाये गए विकास कार्यों पर चर्चा की और लोगों की समस्याएँ सुनी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्तमान कार्यकाल देश के लिए स्वर्णिम है। हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है। विश्व पटल पर देश का नाम रोशन हुआ है। आज दुनिया देश का लोहा मान रही है। यह सब मोदी व मनोहर राज में ही संभव हो पाया है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न योजनाओं के लिए पोर्टल लॉन्च किए हैं ,पोर्टल लांच होने से हर व्यक्ति के आसानी से कार्य हो रहे हैं ,परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार जरूरतमंद कमजोर व्यक्ति तक पहुंच रही है व उसकी आमदनी बढ़ाने के लगातार महत्वपूर्ण सफल प्रयास कर रही है, जन सहायक मोबाइल ऐप के बेहतरीन नतीजे आ रहे हैं, केन्द्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है जिनसे जुड़कर आम जनता को लाभ हो रहा है, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनता के हितों के कार्य सक्रिय होकर करवाए

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार,जिला उपाध्यक्ष व बुडि़या मंडल प्रभारी सुरेंद्र शर्मा,मंडल महामंत्री गौरव, पर्व पार्षद संजीव कुमार,मंडल महामंत्री मनोज धीमान,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हरीश सासन को वीरेश शांडिल्य ने दी श्रद्धांजलि

  • कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हरीश सासन की श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग उमड़े, वीरेश शांडिल्य ने दी श्रद्धांजलि 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 मार्च    :

नगर निगम अंबाला शहर के पूर्व अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हरीश सासन जिनका निधन 24 फरवरी 2024 को हो गया था उनकी आज श्रद्धांजलि सभा ओरियन पैलेस में संपन्न हुई जिसमें हजारों लोगों ने जहां हरीश सासन को श्रद्धांजलि दी वहीं परिवार को सांत्वना दी। हुड्डा की अंबाला में जड़ मजबूत करने वाले व हुड्डा सरकार में प्लूशन बोर्ड के सदस्य रहे हरीश सासन की श्रद्धांजलि सभा में मेयर शक्ति रानी, विशु शर्मा, प्रतीक चौधरी, डॉ. राजपाल बहल, सुदेश जैन मिट्ठा, प्रित पाल अंटाल, कांग्रेसी नेता नरेंद्र पाली, विनोद धीमान, पूर्व पार्षद अमीशा चावला, सुचना आयोग के पूर्व कमीश्नर अशोक मेहता, सेशन जज विमल कुमार, कश्यप शर्मा, एडवोकेट वासु रंजन, गुरप्रीत सिंह बब्बल, आशीष टक्कर, पूर्व सरपंच अशोक बरतिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान, पूर्व पार्षद देवराज, गुरदेव सिंह, एससी मनोचा, विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व विधायक लहरी सिंह, दीपांशु बुद्धिराजा, पूर्व विधायक जसबीर मलौर, पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा, पार्षद यतीन बंसल, पार्षद मनीष आनंद मन्नी, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य देवेंद्र वर्मा, पार्षद मिथुन वर्मा, कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे रोहित जैन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तरूण चुघ, कांग्रेसी नेता रिन्कू पुनिया, पूर्व पार्षद सतीश सैनी, सहित हजारों लोग मौजूद थे।

 इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक मेहता, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व पार्षद अमीशा बिट्टू चावला, जजपा जिलाध्यक्ष हरपाल कंबोज व कांग्रेसी नेता देवेंद्र बजाज ने हरीश सासन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरीश सासन को अपना पारिवारिक सदस्य व बड़ा भाई बताया और कहा कि वह जिंदा दिल इंसान थे और अंबाला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का किला हरीश सासन ने मजबूत किया था। उन्होंने कहा कि हरीश सासन का बलदेव नगर ही गढ़ नहीं था बल्कि पूरा अंबाला शहर उनका परिवार था। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी बड़ी बहन परवेश सासन व बेटे रिखिल सासन के साथ चट्टान के साथ खड़े हैं। शांडिल्य ने सासन परिवार को सासन परिवार को लकड़ियों का गट्ठा बताया और कहा कि आज हजारों की भीड़ इस बात का संकेत हैं कि हरीश सासन अंबाला में अमर रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का शोक संदेश पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने पढ़ा और प्रदेशी ने एक भजन गाकर हरीश सासन को श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ नागरिक मंच पंचकूला का लक्ष्य वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाना : के सी भारद्वाज।

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 मार्च    :

आज वरिष्ठ नागरिक मंच पंचकूला ने वरिष्ठ सदस्य बलराम का 74 वां जन्मदिन सेक्टर -15 जैन भवन पंचकूला के साथ पार्क में हंसी खुशी के वातावरण में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया। इस आयोजन में जननायक जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए और वरिष्ठ सदस्य बलराम को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ स्वस्थ रहने की मनोकामना की। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ सदस्य धर्मपाल शर्मा ने मधुर चुटकुले सुना कर सभी वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और यही वरिष्ठ नागरिक मंच का एकमात्र लक्ष्य है। आज के कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सी भारद्वाज, हलका अध्यक्ष करम सिंह चहल ,उप प्रधान आजाद दिलेर, कृष्ण दहिया, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुरेंद्र चढ़ा, मंच के प्रधान ओपी सिंगला ,सतीश बजाज, डीएसपी जगदीश चंद्र ,जीतराम, सुदेश डोगरा, कमलेश गुप्ता, के के दहिया, उमेश गुप्ता, राकेश कपूर ,एचसी गेरा,धर्मपाल शर्मा, धर्मवीर खरब, राजवीर चौधरी ,ऋषिपाल राणा, सुदेश पाठक व अन्य शामिल रहे।

जीजीडीएसडी कॉलेज में टेडेक्स के नौवें संस्करण में वक्ताओं ने दिए सफलता के मंत्र


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 मार्च    :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में टेडेक्स जीजीडीएसडी कॉलेज का नौवां संस्करण “क्वेस्ट फॉर कोशिएंट” थीम पर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने सफलता के सार को फिर से परिभाषित किया। इस कार्यक्रम में बहुआयामी गायिका, रैपर और टेलीविजन हस्ती जैस्मिन सैंडलास, जीवन प्रशिक्षक और स्वास्थ्य प्रेमी कोमल नारंग, रोडीज़ कॉफ़ीहौज़ एंड चिका लोका बाय सनी लियोन के सह-संस्थापक साहिल बवेजा, क्रूज़ और बेस्टएलप्रांप्ट.कॉम के नवोन्वेषी पारस मदान, पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट व कंटेंट क्रिएटर, सीए साक्ची जैन, उल्लेखनीय कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जसप्रीत द्योरा  और ऑफ-ड्यूटी, बे-सिक, निकसि स्किनकेयर के सह-संस्थापक और एक अनुभवी मार्केटिंग विशेषज्ञ मदीना एस खान जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के भाषण से हुई, जिन्होंने निरंतर सीखने और अनुकूलन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रभाव संचार, मनोरंजन, कार्य और शिक्षा के माध्यम से हमारे दैनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को महत्वपूर्ण रूप से आकार देता है। जीजीडीएसडी सोसायटी की प्रेसिडेंट वैशाली शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि विशेषज्ञों के अनुभवों से छात्र प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि कृतज्ञता सार्थक परिवर्तन लाने के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में कार्य करती है, जो प्रत्येक व्यक्ति के भीतर प्रगति और परिवर्तन की अपार संभावनाओं को प्रज्वलित करती है।

कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक कथक प्रदर्शन के साथ हुई, जिसने सांस्कृतिक विसर्जन और बौद्धिक उत्तेजना के लिए मंच तैयार किया। अंतराल की शुरुआत हर्षित लाइव बैंड की मनमोहक धुनों से हुई, जिन्होंने अपनी संगीत प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एमसीएम के डांस ग्रुप आवेग की आश्चर्यजनक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सौ से अधिक लोगों की उपस्थिति के साथ  इस कार्यक्रम ने प्रेरणा की किरण के रूप में काम किया। उपस्थित लोगों को किट प्रदान की गईं, जो कार्यक्रम के स्थायी प्रभाव का प्रतीक थीं।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सीआईआई में ई कुकिंग वर्कशॉप  अयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 मार्च    :

चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने इन-कंट्री पार्टनर फिनोविस्टा के माध्यम से मॉडर्न एनर्जी कुकिंग सर्विसेज प्रोग्राम (एमईसीएस) के सहयोग से, ऊर्जा मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के गो-इलेक्ट्रिक अभियान के तहत ई-कुकिंग को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया , भारत सरकार, नई दिल्ली।

 कार्यशाला 5 मार्च 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर 31 में सीआईआई कैंपस में हुई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में  शामिल रहे, रणजीत सिंह, अधीक्षण अभियंता-सह-एसडीए चंडीगढ़; फिनोविस्टा के सह-संस्थापक विमल कुमार; और ब्रिटेन के डॉ. निक रूसो, एमईसीएस कार्यक्रम के लिए अंतर्राष्ट्रीय संपर्क प्रबंधक , उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और छात्रों को संबोधित किया।

एक्सईएन रणजीत सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत ऊर्जा परिवर्तन में एक लीडर के रूप में उभरा है, जिसने नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को समय से पहले पार कर लिया है। कार्यशाला मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के प्रति प्रतिबद्धता के साथ संरेखित है, जो 2021 में COP26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक वैश्विक आंदोलन है। मिशन लाइफ का उद्देश्य स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देना है, जिसमें ई-कुकिंग इस मिशन का एक प्रमुख मार्ग है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, ईंधन की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति के बढ़ते दबाव को देखते हुए, भारत को आयात पर निर्भरता कम करने और ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक स्वच्छ, टिकाऊ और किफायती ई-कुकिंग समाधान की आवश्यकता है।

फिनोविस्टा के सह-संस्थापक विमल कुमार और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क प्रबंधक डॉ. निक रूसो ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वच्छ खाना पकाने की ऊर्जा तक पहुंच भारत की ऊर्जा संक्रमण यात्रा का अभिन्न अंग है। ई-कुकिंग को शहरी और ग्रामीण दोनों परिवारों सहित सभी भारतीयों के लिए पर्यावरण के अनुकूल अभ्यास के रूप में स्थान दिया गया है। बड़ी आबादी को देखते हुए, पर्यावरण-अनुकूल खाना पकाने की प्रथाओं के प्रति व्यवहार में बदलाव से ग्रह पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

श्री वैष्णो देवी मंदिर,खिंगरा गेट मे स्थापना हुई यह तीन मूर्तिया 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 05 मार्च    :

 सनातन धर्म में किसी भी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करना एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान होता है और इसे विशेष माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बिना मूर्ति पूजन अधूरा होता है और बिना प्राण प्रतिष्ठा के कोई भी मूर्ति पूजा के योग्य नहीं होती है इसी के साथ ही श्री दुर्गा मंदिर सुधार सभा (रजि.) श्री वैष्णो देवी मंदिर, खिंगरा गेट में मुख्य मंदिर के पुजारी रामप्रसाद मिश्रा की तरफ से मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण, श्री संतोषी माता, श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापना की गई इस मौके पर मंदिर के प्रधान रमेश वर्मा ने समूह संगतो को मूर्ति स्थापना की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति मलहोत्रा परिवार, श्री संतोषी माता जी की मूर्ति पूरी परिवार व श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति सेठ परिवार की तरफ से लगवाई गई है इस शुभ मौके पर श्री वैष्णो मंदिर महिला सत्संग की तरफ से काफी भजन कीर्तन कर मंदिर में आई हुई संगत को प्रभू रंग में रंगा गया इस मौके पर श्री वैष्णो देवी मंदिर के सेक्टरी चरणजीत अरोड़ा, किला मोहल्ला बाजार कमेटी चेयरमेन, श्री वैष्णो देवी मंदिर के उपप्रधान योगराज सेठ, नवीन खन्ना, हजारीलाल पूरी, जीजी लाल पूरी, सुरिंदर नंदा, राजेश मलहोत्रा , राकेश बहल, अनु नेहा सागर, सुषमा वर्मा, दीपका सेठ, रक्षा पूरी, विवा अरोडा, सोनिया खन्ना, आशा बहल, रेनू सेठ, मोहित सेठ, प्रिया सेठ, सुवासी सेठ, सुमन पूरी, पूजा पूरी, शरूती शर्मा, मोना जेरथ,नूरी, भारती मल्होत्रा, सविता नंदा व अन्य मंदिर सभा के सदस्य उपस्थित रहे