Police Files, Panchkula – 04 March, 2024

*डिटेक्टिव स्टाफ नें हेरोइन तस्कर को किया काबू, 130 ग्राम हेरोइन बरामद*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कबिराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हुए है जिन निर्देशो के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 03.03.2024 को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ अभी पुत्र जंग वासी गांव खाई फेमे की फिरोजपुर पंजाब हाल त्रीशाला सोसाईटी पीर मुच्छला पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध 130 ग्राम हेरोईन बरामद की गई ।

 जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग करते हुए सेक्टर 20 की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त अभय उर्फ अभी नाम का व्यक्ति जो त्रिशला सोसाईटी पीर मुच्छला पंजाब में रहता है और जीरकपुर पंजाब तथा सेक्टर 20 पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करता है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके सूचना मुताबिक रेड करते सन् सिटी सोसाईटी सेक्टर 20 के पास कार से व्यक्ति को काबू किया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । पुलिस की टीम नें तुरन्त थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।