थाना-1 की पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 04 मार्च :
थाना-1 की पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जानकारी देतेहुए थाना -1 के प्रभारी रजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई साहिब सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर बिना नंबरी चोरी की बाइक साथ आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ कालू निकासी कालिया कॉलोनी के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि यह पता चल सके कि वह इससे पहले कहां कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और उसके गिरोह में और कौन लोग शामिल है।