पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई
हिसार/पवन सैनी
पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन जिले में 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नगोरी गेट स्थित जैन औषधालय में बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया।
पल्स पोलियो अभियान के तहत आर्यनगर ब्लाक में 11 हजार 557, बरवाला ब्लाक में 14 हजार 532, मंगाली ब्लाक में 10 हजार 225, नारनौंद ब्लॉक में 1 हजार 172, मिर्चपुर ब्लाक में 6 हजार 847, खांडा खेड़ी ब्लाक में 6 हजार 562, सिसाए ब्लाक में 7 हजार 345, सोरखी ब्लाक में 7 हजार 289, सीसवाल ब्लाक में 9 हजार 838, उकलाना ब्लॉक में 9 हजार 069, आदमपुर ब्लाक में 1 हजार 786, हांसी ब्लाक में 5 हजार 342 व अर्बन हिसार में 19 हजार 2 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भारतवर्ष से पोलियो के उन्मूलन में सभी जिलावासी आगामी दो दिनों के अन्दर 5 वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलवायें व आपके घरों में आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सहयोग करें। इस अवसर पर पीएमओ डॉ रत्ना भारती व उप सिविल सर्जन डॉ तरुण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Trending
- 8 फरवरी को होगा “विरसा गूंज”
- एसडी कॉलेज में 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल
- Police Files, Panchkula – 05 February, 2025
- अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ लेकर आएं कानून : वीरेश शांडिल्य
- अवैध देश निकाला ने कूटनीतिक विफलता को उजागर किया
- आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य हो : अमित शाह
- जसबीर सिंह बंटी को कृष्णा मार्किट ने किया सम्मानित
- पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस बैठक में लेगी फैसला : हुड्डा