पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई
हिसार/पवन सैनी
पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन जिले में 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नगोरी गेट स्थित जैन औषधालय में बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया।
पल्स पोलियो अभियान के तहत आर्यनगर ब्लाक में 11 हजार 557, बरवाला ब्लाक में 14 हजार 532, मंगाली ब्लाक में 10 हजार 225, नारनौंद ब्लॉक में 1 हजार 172, मिर्चपुर ब्लाक में 6 हजार 847, खांडा खेड़ी ब्लाक में 6 हजार 562, सिसाए ब्लाक में 7 हजार 345, सोरखी ब्लाक में 7 हजार 289, सीसवाल ब्लाक में 9 हजार 838, उकलाना ब्लॉक में 9 हजार 069, आदमपुर ब्लाक में 1 हजार 786, हांसी ब्लाक में 5 हजार 342 व अर्बन हिसार में 19 हजार 2 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भारतवर्ष से पोलियो के उन्मूलन में सभी जिलावासी आगामी दो दिनों के अन्दर 5 वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलवायें व आपके घरों में आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सहयोग करें। इस अवसर पर पीएमओ डॉ रत्ना भारती व उप सिविल सर्जन डॉ तरुण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप