पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई
हिसार/पवन सैनी
पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन जिले में 1 लाख 10 हजार 566 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नगोरी गेट स्थित जैन औषधालय में बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया।
पल्स पोलियो अभियान के तहत आर्यनगर ब्लाक में 11 हजार 557, बरवाला ब्लाक में 14 हजार 532, मंगाली ब्लाक में 10 हजार 225, नारनौंद ब्लॉक में 1 हजार 172, मिर्चपुर ब्लाक में 6 हजार 847, खांडा खेड़ी ब्लाक में 6 हजार 562, सिसाए ब्लाक में 7 हजार 345, सोरखी ब्लाक में 7 हजार 289, सीसवाल ब्लाक में 9 हजार 838, उकलाना ब्लॉक में 9 हजार 069, आदमपुर ब्लाक में 1 हजार 786, हांसी ब्लाक में 5 हजार 342 व अर्बन हिसार में 19 हजार 2 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भारतवर्ष से पोलियो के उन्मूलन में सभी जिलावासी आगामी दो दिनों के अन्दर 5 वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलवायें व आपके घरों में आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सहयोग करें। इस अवसर पर पीएमओ डॉ रत्ना भारती व उप सिविल सर्जन डॉ तरुण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना