जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 04 मार्च :
खिल भारतीय किसान सभा तहसील उकलाना द्वारा 2 मार्च को उकलाना क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान की भरपाई के लिए तहसील कार्यालय उकलाना पर धरना व प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार उकलाना के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सरकार को भेजा।
किसान ठेका पर खेती लेकर करते हैं उनको भारी नुकसान हुआ है किसान पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं जैसे गुलाब भी सुंडी जल भराव सुखा तथा मंडी की मार से तबाह हो रहा है इसलिए मांग की गई कम से कम ₹50000 मुआवजा प्रति एकड़ का हिसाब से किसानों को दिया जाए। जल भराव से कुछ गांव में 6 फसलों का लगातार नुकसान हुआ काफी जमीन खाली रही बीमा क्लेम का मुआवजा गुलाबी सुंडी से बर्बाद फसल का मुआवजा आदि मांगों को लेकर संत किसान मोर्चा द्वारा चलाया जाए रात दिन के 60 दिन के पड़ाव मैं भी किसानों ने भाग लेने की अपील की। प्रदर्शन में 14 मार्च के दिल्ली कुंज की घोषणा की गई जिसमें उकलाना क्षेत्र से भारी संख्या किसान भाग लेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रधान भूप सिंह नयागांव बलबीर सिंह नंबरदार पाबड़ा की अध्यक्षता में प्रदर्शन में धरना दिया। ग मंच संचालन किसान सभा के सचिव दयानंद डूकिया ने किया।
इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजीत लितानी
कामरेड मिया सिंह बिठमडा ओमप्रकाश पावड़ा सतबीर सिंह बलौदा रामस्वरूप ढाका रमेश कंंडूल इंदर सिंह धतरवाल कर्माराम बिठमडा काफी संख्या में किसान मौजूद थे।