कस्बा चोहला साहिब निवासी नामवर पहलवान सेवा सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह गोपी के खिलाफ 2017 में कपूरथला के सुल्तानपुर लोदी में इरादतन हत्या का केस दर्ज था। उक्त केस के संबंध में अदालत में पेशी के लिए वह अपनी कार में सवार होकर सुबह 8.40 पर घर से निकले। गोपी चोहला अकेले ही कार में थे। आम आदमी पार्टी ने उनको हलके से संबंधित फूड सप्लाई विभाग के कामकाज का इंचार्ज बना रखा था। बदमाशो ने यह भि नफे सिंह की हत्या की भांति ही अंजाम दिया है ।
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/तरनतारन – 01मार्च :
गोइंदवाल के पास से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आम आदमी पार्टी से विधायक के पीए की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी चोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिली है कि गोइंदवाल साहिब जाते वक्त फाटक के पास खड़ी गाड़ी पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरप्रीत सिंह गोपी चोला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोपी चोला सुल्तानपुर लोधी कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।
गोपी चोहला साल 2017 में सुल्तानपुर लोदी की पुलिस की ओर से दर्ज किए गए धारा 307 के मामले में पेशी के लिए कपूरथला की अदालत में जा रहे थे, जिस दौरान कस्बा फतेहाबाद के पास आरोपितों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित वापस लौट गए।
अटारी कपूरथला मार्ग स्थित कस्बा फतेहाबाद के पास रेलवे फाटक से गुजरते समय अचानक ट्रेन की आमद के मद्देनजर गार्ड द्वारा रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। गोपी चोहला फाटक के बिल्कुल करीब ही थे कि पीछे से स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें लोग कार से बाहर निकले और गोपी चोहला की कार के समीप आकर पिस्टलों से पांच राउंड फायर किए। गोलियां लगते ही गोपी चोहला की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देककर हत्यारोपित वापस लौट गए। घटना का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। एसएसपी अश्विनी कपूर, एसपी अजय राज सिंह, डीएसपी कमलप्रीत सिंह, रविशेर सिंह मौके पर पहुंचे और इलाके में नाकाबंदी करवाई, पर आरोपितों का सुराग नहीं लग पाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक रविशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर ली जाएगी।