सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -01 मार्च :
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी , प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता , जिला प्रभारी एडवोकेट वेदपाल से विचार विमर्श कर जिला यमुनानगर के सभी 13 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की है, इनमें सढौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सढौरा मंडल से पवन सैनी ,सरस्वती नगर से रणधीर सिंह ,बिलासपुर से चंद्र मोहन कटारिया, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी से विपुल गर्ग , छछरौली से कल्याण सिंह, प्रताप नगर से प्रवीण अग्रवाल, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर से विभोर पहुजा, वर्कशॉप से नीरज गुप्ता, बुडि़या से अनिल कुमार, रादौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रादौर वीरेंद्र मुंजाल, नाहरपुर से हरपाल सिंह,ऊंचा चंदना से हरबंस सैनी, फर्कपुर से रवि मौदगिल को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने सभी मंडल अध्यक्षों को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनावों में पूरी मेहनत व लगन के साथ जुड़ जाए क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा संगठन के द्वारा भाजपा जिला यमुनानगर संगठन की जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा
इस दौरान जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।