Police Files, Jalandhar

Police Files, Jalandhar – 01 March, 2024

कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने नशा तस्कर को 1किलो अफीम सहित किया काबू 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 01मार्च :

कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने नशा तस्कर को 1किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 1 व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर जालंधर के बस्ती बावा खेल एरिया में तस्करी की डिलीवरी देने आ रहा है।जिसके बाद उनकी टीम ने  नाकाबंदी के दौरान आरोपी को रुकने का इशारा किया, लेकिन इस दौरान आरोपी ने पुलिस को देखकर एक्टिवा वापिस मोड़ने की कोशिश की। जहां पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरनाम सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव बादशाहपुर, कपूरथलाके रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आप को बता दें कि आरोपी के खिलाफ होशियारपुर और कपूरथला में एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस पहले भी दर्ज हैं। 

ट्रांसफॉर्मर मारी टक्कर फॉर्च्यूनर के एयरबैग्स खुलने से व्यक्ति की बची जान 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 01मार्च :

दिन चढ़ते ही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने मॉडल टाउन स्थित राणा अस्पताल के पास बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर को टक्कर मार दी। जिस के कारण आधे से ज्यादा मॉडल टाउन इलाके की बिजली गुल हो गई।घटना के बाद थाना नंबर-6 की पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी में सिर्फ एक व्यक्ति सवार था, जोकि अमृतसर एयरपोर्ट से लौट रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक फॉर्च्यूनर सवार मॉडल टाउन के रहने वाले हैं। सुबह किसी कार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर के एयरबैग्स खुल गए थे। जिससे उसकी जान बच गई आप को बता दें कि  हादसा तड़के सुबह करीब पांच बजे हुआ था। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सवार अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो मेन मॉडल टाउन मार्केट में लगा ट्रांसफॉर्मर नीचे गिरा हुआ था और आसपास लगे बिजली के सभी खंभे टूटे हुए थे

इरादतन हत्या के आरोपी आम आदमी पार्टी से विधायक के पीए की गोलियां मारकर हत्या

कस्बा चोहला साहिब निवासी नामवर पहलवान सेवा सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह गोपी के खिलाफ 2017 में कपूरथला के सुल्तानपुर लोदी में इरादतन हत्या का केस दर्ज था। उक्त केस के संबंध में अदालत में पेशी के लिए वह अपनी कार में सवार होकर सुबह 8.40 पर घर से निकले। गोपी चोहला अकेले ही कार में थे।  आम आदमी पार्टी ने उनको हलके से संबंधित फूड सप्लाई विभाग के कामकाज का इंचार्ज बना रखा था।  बदमाशो ने यह भि नफे सिंह की हत्या की भांति ही अंजाम दिया है ।

पहलवान सेवा सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह गोपी

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/तरनतारन – 01मार्च    :

गोइंदवाल के पास से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आम आदमी पार्टी से विधायक के पीए की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी चोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिली है कि गोइंदवाल साहिब जाते वक्त फाटक के पास खड़ी गाड़ी पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरप्रीत सिंह गोपी चोला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोपी चोला सुल्तानपुर लोधी कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।

गोपी चोहला साल 2017 में सुल्तानपुर लोदी की पुलिस की ओर से दर्ज किए गए धारा 307 के मामले में पेशी के लिए कपूरथला की अदालत में जा रहे थे, जिस दौरान कस्बा फतेहाबाद के पास आरोपितों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित वापस लौट गए।

अटारी कपूरथला मार्ग स्थित कस्बा फतेहाबाद के पास रेलवे फाटक से गुजरते समय अचानक ट्रेन की आमद के मद्देनजर गार्ड द्वारा रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। गोपी चोहला फाटक के बिल्कुल करीब ही थे कि पीछे से स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें लोग कार से बाहर निकले और गोपी चोहला की कार के समीप आकर पिस्टलों से पांच राउंड फायर किए। गोलियां लगते ही गोपी चोहला की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देककर हत्यारोपित वापस लौट गए। घटना का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। एसएसपी अश्विनी कपूर, एसपी अजय राज सिंह, डीएसपी कमलप्रीत सिंह, रविशेर सिंह मौके पर पहुंचे और इलाके में नाकाबंदी करवाई, पर आरोपितों का सुराग नहीं लग पाया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक रविशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर ली जाएगी।

भाजपा ने जिला यमुनानगर के 13 मंडलों के मंडल अध्यक्ष घोषित किए : राजेश सपरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -01  मार्च    :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी , प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता , जिला प्रभारी एडवोकेट वेदपाल से विचार विमर्श कर जिला यमुनानगर के सभी 13 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की है, इनमें सढौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सढौरा मंडल से पवन सैनी ,सरस्वती नगर से रणधीर सिंह ,बिलासपुर से चंद्र मोहन कटारिया, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी से विपुल गर्ग , छछरौली से कल्याण सिंह, प्रताप नगर से प्रवीण अग्रवाल, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर से विभोर पहुजा, वर्कशॉप से नीरज गुप्ता, बुडि़या से अनिल कुमार, रादौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रादौर वीरेंद्र मुंजाल, नाहरपुर से हरपाल सिंह,ऊंचा चंदना से हरबंस सैनी, फर्कपुर से रवि मौदगिल को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने सभी मंडल अध्यक्षों को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनावों में पूरी मेहनत व लगन के साथ जुड़ जाए क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा संगठन के द्वारा भाजपा जिला यमुनानगर संगठन की जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा 

इस दौरान जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।

rashifal

राशिफल, 01 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

01 मार्च :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 मार्च :

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। कोई आपको दिल से सराहेगा। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

01 मार्च :

मिथुन/Gemini

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 मार्च :

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 मार्च :

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 मार्च :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 मार्च :

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 मार्च :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 मार्च :

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 मार्च :

बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 मार्च :

अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगी। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 मार्च :

अपनी सेहत का ख़याल रखें। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

Panchang

पंचांग, 01 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 मार्च 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः षष्ठी (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.54 तक है) 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः स्वाती दोपहर काल 12.49 तक है, 

योगः धु्रव सांयः काल 06.15 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50, सूर्यास्तः 06.17 बजे।