सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –29 फरवरी :
महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्र व वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा जिला यमुनानगर के अध्यक्ष निश्चल चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी डॉ अश्वनी गोयल, प्रवीण गर्ग,पवन गर्ग, सुमित बंसल मौजूद रहे, कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर करुणा व स्पोर्ट्स मीट के समन्वयक हेमराज कोशिश ने मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी व सभी वशिष्ठ अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी के खेल के मैदान पर पहुंचे छात्र व छात्राओं ने करतल ध्वनि व मालाऐं पहनकर उनका स्वागत किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मार्च पास्ट ध्वजारोहण तथा खेल दिवस की शुरूआत की उदघोषणा से हुई। मार्च पास्ट में कॉलेज के विभिन्न क्लब समितियो और सभी विभागों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को बी.ए. फाईनल की छात्रा कुमारी शीतल द्वारा खेल के नियमों व खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गयी । खेल दिवस के आयोजक प्रौ. हेमराज कौशिश ने सभी का स्वागत करते हुए खेल दिवस में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं और उनसे सम्बंधित नियमों की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की, प्रौ. हेमराज कोशिश ने कहा कि खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी क्षमता का निर्माण करके देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं साथ ही साथ अपने कॉलेज और परिवार का नाम रोशन कर सकते है। वार्षिक खेलकूद दिवस के आयोजक प्रोफेसर हेमराज कोशिश ने मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी के बारे में बताते हुए कहा कि निश्चल चौधरी इसी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। तथा कॉलेज में रहते हुए उन्होंने कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जैसे यूथ फेस्टिवल ब्लड डोनेशन उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान निश्चल चौधरी को विद्यार्थियों की तरफ से मोटीवेटर बनाया गया था और उन्होंने अपना काम सफलता से करते हुए उसे वर्ष 513 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया था।कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर करुणा ने अपने स्वागत भाषण में कॉलेज की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा 2024 से 2029 के अगले 5 सालों की एक रूपरेखा सबके सामने रखी। डॉक्टर करुणा ने निश्चल चौधरी के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी में नेतृत्व का गुण कॉलेज के टाइम से ही है तथा उन्होंने कॉलेज में रहते हुए कॉलेज की प्रत्येक गतिविधि में बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि निश्चल चौधरी के अन्दर समन्चय संगठन कार्य के गुण पहले से ही विद्यमान थे। सन् 2013 मे कॉलेज में हुए यूथ फैस्टिवल में निश्चल चौधरी व उसकी टीम द्वारा किये गए कार्यो की भरपूर सराहना की।खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी जो सन् 2011 से 2014 तक महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फीट इंडिया की शुरूआत की गई तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इण्डिया की शुरूआत की गई जिसका उददेश्य भारत मे खेलों के विकास को बढ़ावा देना है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य एवं खेलो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का सदेंश दिया। मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी ने कहा कि खेलों से एक व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है तथा खेलों से ही नेतृत्व की भावना विकसित होती है उन्होने कॉलेज जीवन की यादों को सांझा किया और बताया कि विद्यार्थी के रूप में उन्होने किस तरह यूथ फैस्टिवल और रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की,उनका कॉलेज जीवन का अनुभव उनके अन्दर नेतृत्व के गुणों का विकास करने में सहायक रहा । उन्होने अपने सभी प्राध्यापकों के प्रति भी सम्मान और आभार व्यकत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की निश्चल चौधरी ने स्वयं गोला फेंक कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की उसके बाद विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।इस आयोजन में स्वागत कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन डॉ. राखी द्वारा किया गया।खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं व खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. करूणा व स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेल दिवस में 100 मीटर ,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर एवं 1500 मीटर रेस, लम्बी एवं उॅची कूद,शार्टपुट, रस्सा खीचना,थ्री लैग रेस आदि का आयोजन किया गया।खेल दिवस के समापन समारोह में कॉलेज प्राचार्या डॉ. करूणा व अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों व स्टाफ सदस्यों को मैडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल दिवस को सफल बनाने में सभी स्टॉफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। अन्त में आयोजक प्रौ. हेमराज कोशिश ने आये महमानों का तथा सभी स्टाफ सदस्यों का खेल दिवस को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया तथा विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। वार्षिक खेल को दिवस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लड़कियों में पूजा व लड़कों में वर्षित रहे।