Saturday, December 21
  • स्थानीय निकाय के साथ युवाओं को भी मिलेगी सहायता
  • जल्द ही जारी किया जाएगा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 फरवरी    :

शहर की सीनियर सिटिजन काउंसिल जल्द ही सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर लोकल गवर्नमेंट, स्थानीय निवासियों और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। उद्देश्य है कि ट्राई सिटी का कोई भी नागरिक परेशान न हो। यह सहायता हर फ़ील्ड में प्रदान की जाएगी। चाहे वह मेडिकल की फ़ील्ड हो या इंडस्ट्रियल फ़ील्ड हो या फिर स्टार्टअप लगाने वाले युवाओं की सहायता करने की हो। यह कहना है सीनियर सिटीजंस काउंसिल सेक्टर-15 के जीएस चहल का। 

सीनियर सिटिजंस काउंसिल ने इस मौके पर वर्ष 2024-26 के लिए अपना एजेंडा भी रिलीज़ किया।

इस अवसर पर  पंचकूला में सीनियर सिटिजंस काउंसिल के चुनाव 17 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी की गई। इसमें प्रेसीडेंट पद के लिए अशोक भंडारी नादिर, वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए डॉ जी एस चहल, महासचिव पद के लिए ए सी मेहता, सेक्रेटरी पद के लिए विजय कुमार सचदेवा, वित्त सचिव पद के लिए सूरज प्रकाश विज का नाम शामिल है। 

इस मौक़े पर जी एच चहल ने कहा कि उनके ग्रुप का उद्देश्य भाईचारा को बढ़ावा देना और मानवता की सेवा करने के साथ रिश्तों में ईमानदारी की भावना को विकसित करना है। उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप द्वारा शहर में सीनियर सिटीजंस काउंसिल के भवन की ओपीडी को बेहतर करना और बेहतरीन डक्टर्स की सेवाओं को उपलब्ध करवाना है।