Thursday, September 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 फरवरी    :

ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा करवाई जा रही महाशिवपुराण कथा के दौरान एक शाम राधा रानी के नाम का आयोजन किया गया जिसमें वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध भजन युगल गायक जोड़ी चित्र-विचित्र ने राधा रानी व कृष्ण जी के एक से बढ़ के एक भजन सुनाए जिन्हें सुनकर भक्तजन मन्त्रमुग्ध हो गए। जैसे ही उन्होंने अपना प्रसिद्ध भजन नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने  गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है गाया, तो  पंडाल में बैठे श्रद्धालुगण भावविभोर हो गए और सभी नाचने को मजबूर हो गए। भजन संध्या में स्थानीय थानाध्यक्ष बलदेव कुमार ने भी पूजा अर्चना करने के बाद चित्र-विचित्र द्वारा गाए गए भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम उपरान्त अटूट भंडारता भी बरताया गया।  ये जानकारी संस्था के प्रधान हनी गुलाटी ने दी।