Saturday, December 21

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 28 फरवरी    :

लोकसभा अंबाला के जिला यमुनानगर में 7 मार्च 2024 दिन वीरवार को दोपहर 2 बजे मान्यवर कांशीराम के सम्मान में संविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा पहुंचेगी। यात्रा का 7मार्च को जगाधरी ठहराव होगा एवं अगले दिन 8 मार्च को फिर यात्रा शुरू होगी।

 जिला प्रभारी विशाल गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा में मुख्य रूप से नेशनल कॉर्डिनेटर बसपा आकाश आनंद होंगे और रणधीर बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ एवं कुलदीप बाल्यान केंद्रीय प्रभारी हरियाणा,और राजबीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा शामिल होंगे। गुर्जर ने कहा कि जिला यमुनानगर की प्रत्येक विधानसभा से यह यात्रा गुजरेगी। यह यात्रा जिला अंबाला के बाद यमुनानगर में प्रवेश करेगी।यह यात्रा 7 मार्च को पहाड़ीपुर नाक्का,बस स्टैंड सदोरा, मछरोली,कपाल मोचन बिलासपुर, गनौली,छछरौली, पंजेटो, मानकपुर,बुडिया चौक जगाधरी मे रात्रि रुकेगी।अगले दिन 8 मार्च को फिर यात्रा सुबह 9 बजे अग्रसेन चौक से शुरू होगी और पहले कमानी चौक,निर्मल हॉस्पिटल, हरनोली, तोपरा,लक्खासिंह खेड़ी,बस स्टैंड रादौर पहुंचेगी।यमुनानगर में यात्रा यहां से निकलेगी इन सभी जगह सभी बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जोश के साथ अपने नैशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और अपने केंद्रीय प्रभारी एवं प्रदेश लीडरशिप का जोर दार स्वागत करेंगे।मान्य आकाश आनंद जी के विचारों को सुनने और देखने को लेकर युवाओं में काफी जोश है। इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,एवं क्षेत्र वासियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।