Sunday, December 22

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 फरवरी :

पंजाब की दर्शना देवी ने दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शॉट पुट में कांस्य पदक जीता

पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों जसप्रीत सिंह धालीवाल,शमिंदर सिंह ढिल्लों और प्रमोद धीर ने  प्रेस को बताया कि दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब की दर्शना देवी ने एफ 57  वर्ग में खेलकर गोला फेंक में कांस्य पदक जीतकर भारत व पंजाब का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और भारत के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीते। एक उत्तराखंड के खिलाड़ी हेम चंद्र ने एफ 57 वर्ग में भाला फेंक में कांस्य पदक और तमिल नायडू के खिलाड़ी संजय खाने ने एफ 43 वर्ग में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। दर्शना देवी पत्नी रवि कुमार निवासी भाऊवाल जिला रूपनगर ने विकलांग होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। यह खिलाड़ी इससे पहले गोवा में नेशनल चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुकी है।इस जीत की खुशी में दर्शना रानी के मेडल जीतने के बाद पूर्व सांसद अविनाश रॉय खन्ना ,अशोक बेदी एडिशनल चेयरमैन पी.सी.आई.,ग्रामीण, पंचायत सदस्य, कोच, पंजाब के सभी पैरा खिलाड़ी और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समूह पदाधिकारी डा.रमनदीप सिंह, दविंदर सिंह टफी बराड़, जगरूप सिंह सूबा,गुरप्रीत सिंह धालीवाल,अमनदीप सिंह जस‌इंदर सिंह,जसविंदर धालीवाल,मनप्रीत सेखों, यादविंदर कौर, गुरजीत सिंह, लवी शर्मा आदि ने दर्शना देवी का जोरदार स्वागत किया और बधाइयाँ दी गईं।