Saturday, December 21

पूरे विश्व मे हरियाणा के खिलाड़ियों ने बजाया भारत का डंका – बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 फरवरी :

हल्का यमुनानगर के गाँव साबेपुर में  संजू पहलवान और पहलवान लाडी बाबा द्वारा आयोजित विराट कुश्ती दंगल में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने कहा काँग्रेस पार्टी हमेशा खिलाड़ियों को सपोर्ट करती है पदक लाओ पद पाओ की नीति काँग्रेस सरकार ने खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए बनाई थी। जिससे सभी खिलाड़ियों को सम्मान के रूप में नौकरी व अन्य सुविधाएं दी गयी। श्याम सुन्दर बतरा ने कहा खिलाड़ियों ने ये सब कुछ अपनी प्रतिभा के दम पर हासिल किया है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने खिलाड़ियों का समर्थन किया और उनकी आवाज को देश व प्रदेश में उठाया है। दंगल में अन्य राज्यों  के से कई पहलवानों ने हिस्सा लिया 

सबसे बड़ी कुश्ती बाबा लाडी और गुल्ला पहलवान के बीच हुई जिसको देखकर दर्शक रोमांचित हुए । आयोजन इतना भव्य था कि साबेपुर स्कूल का विशाल ग्राउण्ड बहुत छोटा पड़ गया था। इस मौके पर मुख्यातिथि बतरा के साथ गाँव के सरपंच नीरज काम्बोज , भोला राम काम्बोज , अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , डायरेक्टर बुडिया पैक्स विरेंदर (बिंदर )काम्बोज ,युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद आकाश बतरा , विपिन काम्बोज नयागांव , रिंकू मालिमजरा ,दीप सुघ , रवि , सचिन , नवाब पहलवान , बबलू पहलवान , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।