Sunday, December 22

जेई बोले कार्य दोबारा कराया जाएगा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 23 फरवरी    :

छछरौली से मांडखेडी जाने वाली मार्किट बोर्ड की सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ना शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर रोष प्रकट किया है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क निर्माण सही तरीके से कराया जाए।

ज्ञात हो कि छछरौली से मांडखेड़ी जाने वाली मार्किट बोर्ड की टाइलों से बनी सड़क को अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए थे कि सड़क में लगी टाइलें टूटना व उखड़ना शुरू हो गई है। जिसको लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया है। उनका कहना है कि सरकार ने विकास कार्य के लिए जो बजट दिया है। उसका दूरूपयोग किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए दिए गए बजट में बड़े स्तर पर किस तरह हेराफेरी की जा रही है इसका अंदाजा छछरौली से मांडखेडी जाने वाली सड़क पर लगी टाइलों से लगाया जा सकता है। सड़क निर्माण कार्य अभी दो हफ्ते पहले हुआ है। सड़क निर्माण में लगी टाइलें टाइलें टूटना शुरू हो चुकी है। सड़क की इंटरलोकिंग सीमेंट से बनाने की बजाय मिट्टी से ही बना दी है। जिससे टाइलें उखड़ना शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में पूरी तरह धांधली बरती गई है। सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी मौका कर बिना कोई कारवाई किए जा चुके हैं। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा विकास के लिए जो पैसा जनता के बीच भेजा रहा है उस पैसे का इस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है। उनकी मांग है कि इस सडक की जांच होनी चाहिए ओर जो भी कर्मचारी व अधिकारी की मिलीभगत सामने आती है। उसके खिलाफ भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

इस बारे में मार्किट बोर्ड के जेई देवेन्द्र का कहना है कि बनाई गई सड़क का मौका किया गया है। कार्य में आ रही कमियों को ठीक कराया जाएगा। जिस जगह खराबी है वह काम दोबारा किया जाएगा।