लेखन कार्यशाला में लेखक ब्रह्मदत्त शर्मा ने छात्राओं को जागरूक किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19  फरवरी

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के हिन्दी विभाग की ओर से लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की निदेशिका डॉ वरिंद्र गांधी व प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार ब्रह्मदत्त शर्मा और डॉ राधेश्याम भारतीय जी रहे। डॉ राधेश्याम ने अपने वक्तव्य में लघु कथा लेखन के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। श्री ब्रह्मदत जी ने लेखन को रोज़गार से जोड़कर छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने लेखन के लिए स्वअध्यययन की महत्ता के बारे भी बताया! एम.ए. हिन्दी व हिन्दी आनर्स की छात्राओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफ़ल संयोजन में डॉ प्रवीण नारंग, डॉ गीतू खन्ना, डॉ शक्ति, डॉ अंजु मित्तल, संदीप कौर, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, डॉ अमनदीप कौर, दीपमाला की भूमिका सराहनीय रही।