सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19 फरवरी
श्रीबालाजी श्याम सेवा समिति यमुनानगर द्वारा श्री श्याम एवं बालाजी संकीर्तन का दशहरा ग्राउंड यमुनानगर में आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में कोलकाता से राज पारीक,अनुष्का अधिष्ठा, शिवम रावल एवं अन्य कलाकारों ने खाटूश्यामजी के भजन व कीर्तन द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौक़े पर समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह को भी आयोजकों द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। जगजीत सिंह ने श्री खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। जगजीत सिंह ने आयोजक समिति को भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री खाटू श्याम जी को कलियुग मे श्रीकृष्ण जी का अवतार कहा गया है जो हर मन की मुरादें पूरी करते हैं। जगजीत सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का विशेष महत्व है क्योंकि इन कार्यों से समाज मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जगजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौक़े पर सरदार जगजीत सिंह के साथ सुखविंदर सिंह,भजनसिंह कालड़ा ,दयाल ,रणधीर सिंह वह आदि उपस्थित रहे।